Rajasthan News: धौलपुर जिले में बसेड़ी उपखंड क्षेत्र में भात कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे महिला, पुरुष एवं बच्चों से भरा ट्रैक्टर ट्रॉली बसेड़ी थाना क्षेत्र के कोटरा गांव के पास पलट गया. इस हादसे में दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं पांच बच्चे समेत 11 लोग घायल हो गए. घायलों को मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस द्वारा बसेड़ी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया. करीब आधा दर्जन घायलों के गंभीर चोट होने पर जिला अस्पताल रेफर किया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


एएसआई फतेह सिंह ने बताया कि भरतपुर जिले के कोट थाना क्षेत्र के गजनुआ गांव निवासी महिला पुरुष एवं बच्चे ट्रैक्टर ट्राली में सवार होकर बसेड़ी थाना क्षेत्र के गांव रामपुरा में भात कार्यक्रम में शामिल होने आ रहे थे. बयाना सड़क मार्ग स्थित कोटरा गांव के नजदीक तेज रफ्तार में ढलान पर ट्रैक्टर चालक से संतुलन बिगड़ गया और बेकाबू होकर ट्रैक्टर ट्रॉली सड़क किनारे पलट गया. घटना से मौके पर चीख पुकार मच गई. ग्रामीण और राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को ट्राली से रेस्क्यू किया. एंबुलेंस की मदद से घायलों को बसेड़ी राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया. 



इन दो महिलाओं की हुई मौत
चिकित्सकों ने स्वास्थ्य परीक्षण कर 35 वर्षीय गायत्री पत्नी मलखान एवं 40 वर्षीय सुनीता पत्नी राजेश को मृत घोषित कर दिया. उन्होंने बताया कि दोनों महिला की शवों को कब्जे में लेकर शवगृह में रखवा दिया है. बुधवार सुबह पोस्टमार्टम कराया जाएगा. पुलिस ने ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया है. दुर्घटना के कारणों की पुलिस जांच कर रही है.



ढलान ट्रैक्टर का गियर निकाल न्यूटन कर दिया
घायलों ने बताया ट्रैक्टर चालक काफी तेज रफ्तार में ट्रैक्टर को ड्राइव कर रहा था. ट्रॉली के अंदर करीब 25 लोग बैठे हुए थे. जिनमें अधिकांश महिला एवं बच्चे शामिल थे. कोटरा ढलान के पास तेज रफ्तार में ट्रैक्टर चालक ने गियर को न्यूटन कर दिया था. गहरी ढलान और गियर न्यूटन होने की वजह से ट्रैक्टर काफी तेज रफ्तार पकड़ गया और बेकाबू होकर पलट गया. 



ये भी पढ़ें- रामगढ़ में बुधवार को वोटिंग, EVM में कैद होगा प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 



राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!