Rajasthan News: धौलपुर जिले के बसेड़ी उपखंड के नादानपुर मोड पर 27 फरवरी की रात अज्ञात लोगों ने फायरिंग की गई थी, जिसमें एक युवक घायल हो गया था. इस प्रकरण में पुलिस द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से ग्रामीणों का आक्रोश देखने को मिला. ग्रामीणों ने पुलिस की कार्य प्रणाली पर भी सवाल उठाए. इसके बाद प्रशासनिक अधिकारी ऋतुराज शर्मा को मामले की जांच कर तुरंत कार्रवाई हेतु ज्ञापन सौंपा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चोरों को पकड़ने के दौरान युवक के पेट में लगी गोली 
ज्ञापन में बताया कि दशरथ पुत्र मंगल सिंह निवासी घड़ी हरजपुरा खेती बाड़ी का काम करता है. खेत पर बाड़ेबंदी में अर्थिंग वाली मशीन लगी हुई थी. 27 फरवरी की रात्रि 7:00 बजे अज्ञात चोर मशीन को चुराकर ले जाने लगे, जिनका ग्रामीणों ने पीछा भी किया. इसके बाद अज्ञात चोर नादनपुर मोड पर एक दुकान पर खड़े मिले, जिनको ग्रामीणों ने पकड़ने की कोशिश की, तो उन्होंने हाथापाई करते हुए अवैध हथियार से फायर कर दी. इस दरमियान ओकेश कुशवाहा के पेट में गोली लग गई और आरोपी मौके से फायर कर भाग गए. 


कार्रवाई न होने पर दी आंदोलन करने की चेतावनी 
ग्रामीणों ने बताया कि घटना के बाद घायल ओकेश को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया. फिलहाल, ओकेश का इलाज ग्वालियर में चल रहा है, जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. ग्रामीणों का कहना है कि इस घटनाक्रम में पुलिस द्वारा अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है. ऐसे में ज्ञापन सौंपने के दौरान कुशवाहा समाज के लोगों ने चेतावनी दी कि यदि आरोपी 2 दिन में गिरफ्तार नहीं हुए. तो वे उग्र आंदोलन करेंगे. 


ये भी पढ़ें- Jhalawar News: हत्या या हादसा! कोटा स्टोन फैक्ट्री के पानी टैंक में मिला मजदूर का शव