Dholpur news: राजस्थान के धौलपुर जिले में राजाखेड़ा के लिए बनाई जा रही चंबल लिफ्ट परियोजना में काम करते वक्त एक मजदूर इंटकबेल में गिर गया. बेल्डिंग करते वक्त इंटेकबेल में 32 मीटर गहराई में गिरने से मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस की मदद से इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया जहां रास्ते में ही मजदूर में दम तोड़ दिया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 घटना के बाद अस्पताल में परिजनों का कोहराम मच गया
घटना को लेकर मौके पर मौजूद मजदूरों ने बताया कि सागरपाड़ा मोहल्ले का रहने वाला युवक आसिफ 30 वर्ष पुत्र जमील जो कि राजाखेड़ा के लिए बनाई जा रही लिफ्ट परियोजना में इंटेकबेल में ऊपर की तरफ बेल्डिंग का काम कर रहा था. तभी अचानक काम करते वक्त युवक 32 मीटर ऊंचाई से नीचे जा गिरा. हादसे की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची जहां से युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया.


थाना कोतवाली प्रभारी रामकिशन यादव ने बताया कि अस्पताल ले जाते वक्त ऊंचाई से गिरे मजदूर में दम तोड़ दिया. जिनके परिजनों को हादसे की सूचना दी गई. उन्होंने बताया कि मृतक मजदूर के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है.वहीं पुलिस हादसे के कारणों की जांच में जुट गई है.




सुरक्षा संबधी नहीं थे उपकरण
पूरे हादसे में निर्माण करा रही कार्यकारी एजेंसी की गैर जिम्मेदारी सामने आई है. चंबल लिफ्ट प्रोजेक्ट पर काम कर रहे मजदूर सुरक्षा उपकरणों का उपयोग नहीं कर रहे हैं. हादसे का शिकार हुआ मैकेनिक भी सेफ्टी बेल्ट नहीं लगाए हुए था. जिस वजह से बड़ा हादसा हो गया. हादसे में कार्यकारी एजेंसी की लापरवाही सामने आई है.


यह भी पढ़ें:दो बाइकों की भीषण भिड़ंत में 1 युवक की मौत, 1घायल



यह भी पढ़ें:महाविद्यालय में नहीं चल रही भौतिक विज्ञान की कक्षाएं, छात्र संगठन SFI ने धरना प्रदर्शन की दी चेतावनी