Dholpur: पैंथर घुस गया भेड़ों के बाड़े में, 18 से ज्यादा को मार गिराया, बाकी की हालत देख किसान के छुटे पसीने
सरमथुरा उपखंड के खेमरी गांव में एक किसान के पशु बाड़े पर पैंथर ने शिकार करने को लेकर हमला कर दिया पशु बाड़े में बंधी भेड़ों पर हमला करने पर बाड़े में बंधी 18 भेड़े मर गई वहीं 15 भेड़े घायल हो गई.
Dholpur News: जिले के सरमथुरा उपखंड के खेमरी गांव में एक किसान के पशु बाड़े पर पैंथर ने शिकार करने को लेकर हमला कर दिया पशु बाड़े में बंधी भेड़ों पर हमला करने पर बाड़े में बंधी 18 भेड़े मर गई वहीं 15 भेड़े घायल हो गई. दरअसल पूरा मामला खेमरी गांव का है. जहां पीड़ित किसान जालिम मीणा व पानसिंह मीणा ने बताया कि रात उनकी भेड़ों के बाड़े में चीता ने भेड़ों पर हमला कर दिया और उसने 18 भेड़ों को मार दिया तथा 15 भेड़ों को घायल कर दिया. उन्होंने बताया कि वह तो सो रहे थे अचानक से भेड़ों के चिल्लाने की आवाजे जोर जोर से आने लगी तो बाहर आकर देखा तो कोई जानवर भेड़ों के बाड़े में घुस आया. शोर मचाया तो वो वहां से भाग निकला. बाड़े में जाकर देखा तो कई भेड़ मरी हुई पड़ी थी और कई भेड़े घायल पड़ी तरप रही थी.
पीड़ित किसान ने बताया कि उसके पूरे परिवार का इन भेड़ों के द्वारा ही लालन पालन चलता था उसके परिवार में उसकी 7 बच्चियों पर एक बच्चा है उसके परिवार बेहद ही निर्धन गरीब है उसने बताया कि भेड़ बकरी पालन से ही वह अपना गुजर बसर करता था.
ये भी पढ़ें- भरतपुर: केवलादेव नेशनल पार्क में पैंथर ने दी दस्तक, कैमरों में कैद हुई तस्वीर
वहीं घटना की सूचना पर वन विभाग की टीम व रेंजर मौके पर पहुंचे जहां ग्रामीणों द्वारा बताया कि भेड़ों के बाड़े में चीता के द्वारा इन भेड़ों को मारा गया है. जिस पर सरमथुरा वन विभाग की टीम ने वहां पर मौजूद पगमार्क चिन्ह लिए जिसमें पाया गया कि जो पगमार्क उस स्थान पर मिले वह चीता के ना होकर पैंथर के थे वन विभाग के रेंजर अमर लाल मीणा ने बताया कि मौके पर पहुंचकर जो पगमार्क मिले वह पैंथर की है ना कि चीता केपेंथर के द्वारा ही 18 भेड़े मारी गई है तथा 15 भेड़े घायल है जो गंभीर रूप से घायल हैं.