Dholpur News: जिले के सरमथुरा उपखंड के खेमरी गांव में एक किसान के पशु बाड़े पर पैंथर ने शिकार करने को लेकर हमला कर दिया पशु बाड़े में बंधी भेड़ों पर हमला करने पर बाड़े में बंधी 18 भेड़े मर गई वहीं 15 भेड़े घायल हो गई. दरअसल पूरा मामला खेमरी गांव का है. जहां पीड़ित किसान जालिम मीणा व पानसिंह मीणा ने बताया कि रात उनकी भेड़ों के बाड़े में चीता ने भेड़ों पर हमला कर दिया और उसने 18 भेड़ों को मार दिया तथा 15 भेड़ों को घायल कर दिया. उन्होंने बताया कि वह तो सो रहे थे अचानक से भेड़ों के चिल्लाने की आवाजे जोर जोर से आने लगी तो बाहर आकर देखा तो कोई जानवर भेड़ों के बाड़े में घुस आया. शोर मचाया तो वो वहां से भाग निकला. बाड़े में जाकर देखा तो कई भेड़ मरी हुई पड़ी थी और कई भेड़े घायल पड़ी तरप रही थी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पीड़ित किसान ने बताया कि उसके पूरे परिवार का इन भेड़ों के द्वारा ही लालन पालन चलता था उसके परिवार में उसकी 7 बच्चियों पर एक बच्चा है उसके परिवार बेहद ही निर्धन गरीब है उसने बताया कि भेड़ बकरी पालन से ही वह अपना गुजर बसर करता था.


ये भी पढ़ें- भरतपुर: केवलादेव नेशनल पार्क में पैंथर ने दी दस्तक, कैमरों में कैद हुई तस्वीर


वहीं घटना की सूचना पर वन विभाग की टीम व रेंजर मौके पर पहुंचे जहां ग्रामीणों द्वारा बताया कि भेड़ों के बाड़े में चीता के द्वारा इन भेड़ों को मारा गया है. जिस पर सरमथुरा वन विभाग की टीम ने वहां पर मौजूद पगमार्क चिन्ह लिए जिसमें पाया गया कि जो पगमार्क उस स्थान पर मिले वह चीता के ना होकर पैंथर के थे वन विभाग के रेंजर अमर लाल मीणा ने बताया कि मौके पर पहुंचकर जो पगमार्क मिले वह पैंथर की है ना कि चीता केपेंथर के द्वारा ही 18 भेड़े मारी गई है तथा 15 भेड़े घायल है जो गंभीर रूप से घायल हैं.