Dholpur: धौलपुर जिला परिषद सीईओ चेतन चौहान ने उपखंड की ग्राम पंचायत नुनहेरा एवं गांव सेवा का पुरा में लंपी रोग से बचाव के लिए पशुपालकों को डोर-टू-डोर जाकर जागरूक किया. राजीविका समूह की महिलाओं की बैठक लेकर लंपी वायरस के लक्षण एवं बचाव के जिला परिषद सीईओ एवं पशुधन सहायक ने उपाय बताए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जिला परिषद सीईओ चेतन चौहान ने बैठक के दौरान पशुपालन एवं ग्रामीण महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि राजस्थान प्रदेश में हाल ही में लंपी रोग की शुरुआत हुई है. लंपी वायरस की चपेट में अधिकांश गाय आ रही हैं. इसके साथ अन्य पशुओं पर भी इसका खतरा देखा जा रहा है. 


यह भी पढे़ं- आज से बुधादित्य राजयोग चमकाएगा भाग्‍य, जमकर पैसा बटोरेंगी ये राशियां, जानें अपनी राशि का हाल


उन्होंने कहा संक्रमण से बचाव के लिए पशुपालकों को विशेष सावधानी बरतनी होगी. पशुवाड़े में सफाई का विशेष ध्यान रखना है. लंपी वायरस के लक्षण पाए जाने पर तुरंत पशु चिकित्सक एवं जिला प्रशासन को अवगत कराएं. उन्होंने बताया पशु में लंपी वायरस के लक्षण पाए जाने पर आइसोलेट किया जाएगा. पशुओं को आइसोलेट करने की व्यवस्था जिला मुख्यालय पर की गई है. उन्होंने बताया संक्रमण से बचाव के लिए टीके की भी शुरुआत हो चुकी है. शीघ्र ही पशुपालकों को टीका उपलब्ध कराया जाएगा. इसके साथ ही पशुवाड़ों में लंपी वायरस से बचाव के लिए दवा का भी छिड़काव किया जाएगा.


लंपी वायरस से बचाव के लिए टेंपलेट्स भी चस्पा किए
जिला परिषद सीईओ ने पशुपालकों के मकान एवं पशुवाड़ों पर डोर टू डोर जाकर लंपी वायरस से बचाव के लिए टेंपलेट्स भी चस्पा किए. इस दौरान पशुधन सहायक गिरजेश बघेल ने भी पशुपालकों को लंपी वायरस से बचाव के उपाय बताएं. जिला परिषद सीईओ ने स्थानीय ग्राम पंचायत के सरपंच कमल सिंह परमार को भी लंपी संक्रमण से बचाव के लिए पशुपालकों को जागरूक करने के लिए निर्देशित किया है. इस अवसर पर स्वयं सहायता समूह के अध्यक्ष पार्वती बैजंती देवी आदि मौजूद रहे.


Reporter- Bhanu Sharma


धौलपुर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.


यह भी पढे़ं- क्या सिद्धार्थ शुक्ला के बाद इस शख्स ने जीत लिया शहनाज गिल का दिल, आ रही डेटिंग की खबरें


यह भी पढे़ं- एक्स के साथ 'पैचअप' करवा सकती हैं ये बातें, फिर मिल जाएगा आपका पुराना प्यार!


यह भी पढे़ं- आपकी ये आदतें ही बनाती हैं आपको कंगाल, गरुड़ पुराण में किया गया है जिक्र