Bilaspur News: बिलासपुर जिला के अस्पतालों में डॉक्टर्स की कमी के चलते मरीजों को खासी परेशानी हो रही है. वहीं, जिला के 24 घंटे सर्विस वाले सीएचसी घवांडल व सीएचसी बरठीं केवल एक-एक डॉक्टर के सहारे चल रही.
Trending Photos
Bilaspur News: हिमाचल प्रदेश सरकार बेहतरीन स्वास्थ्य सेवाएं देने का दावा तो करती है, लेकिन चिकित्सकों की कमी के चलते अक्सर मरीजों परेशानी का सामना करना पड़ता है. ऐसा ही कुछ देखने को मिला बिलासपुर जिला में जहां चिकित्सकों की कमी के कारण 24 घंटे सर्विसेज देने वाले अस्पताल राम भरोसे चले हुए हैं.
अस्पताल केवल 1 चिकित्सक के सहारे चल रहा
बिलासपुर जिला के सीएचसी घ्वांडल व सीएचसी बरठीं दो ऐसे अस्पताल हैं, जहां केवल एक-एक ही चिकित्सक अपनी सेवाएं दे रहे हैं और अन्य सभी पद खाली चल रहे हैं. गौरतलब है कि सीएचसी घ्वांडल नैनादेवी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है और हर साल शक्तिपीठ श्री नैनादेवी मंदिर में लाखों श्रद्धालु माता रानी के दरबार में शीश नवाजने आते हैं. ऐसे में घ्वांडल अस्पताल में बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधा मुहैया करवाना प्रदेश सरकार की जिम्मेवारी बनती है, मगर इसके विपरीत सीएचसी घ्वांडल में चिकित्सकों के 10 पदों में से 9 खाली चल रहे हैं और यह अस्पताल केवल 1 चिकित्सक के सहारे चल रहा है और चिकित्सा सुविधाओं के अभाव के कारण स्थानीय लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं.
साथ ही किसी भी आपातकालीन स्थिति में लोगों को पंजाब का रुख करना पड़ता है. वहीं अस्पताल में मरीजों की संख्या को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की ओर से डेपुटेशन पर चिकित्सक भेजना पड़ता हैं. वहीं इस अस्पताल पर नैनादेवी नगर परिषद के बाशिंदे, आसपास के लगभग 20 गांव से लोग और श्री नैनादेवी दर्शन करने आने वाले श्रद्धालु चिकित्सा सुविधा के लिए इसी अस्पताल पर निर्भर है, लेकिन एक डॉक्टर के सहारे लोगों को चिकित्सा सुविधाओं से महरूम रहना पड़ता हैं.
कई बार आपात स्थिति में मजबूरन लोगों को आनंदपुर साहिब या नंगल अपने मरीजों को लेकर जाना पड़ता है. वहीं, दूसरी ओर सीएचसी बरठीं में 6 चिकित्सकों के पद है, जिसमें 5 पद खाली चल रहे हैं और यह अस्पताल भी केवल 1 चिकित्सक के सहारे चल रहा है. वहीं स्वास्थ्य सुविधाओं के मद्देनजर इस अस्पताल पर तकरीबन 30 पंचायतों के लोग निर्भर है और रोजाना काफ़ी संख्या में मरीज यहां ईलाज के लिए पहुंचते है. बावजूद इसके 1 चिकित्सक के सहारे चल रहा यह अस्पताल भी डेपुटेशन पर चिकित्सक को भेजकर स्वास्थ्य सुविधाएं देने का प्रयास किया जा रहा है.
बिलासपुर डॉक्टर परविंदर सिंह ने कही ये बात
वहीं, इस संबंध में जिला स्वास्थ्य अधिकारी बिलासपुर डॉक्टर परविंदर सिंह का कहना है कि बिलासपुर जिला के पीएचसी में जितने पद चिकित्सकों के खाली चले हुए थे. उन्हें भर दिया गया है और जल्द ही चिकित्सक इन पीएचसी में अपनी सेवाएं देंगे, लेकिन जिला के दो सीएचसी घ्वांडल व बरठीं दोनों ही 24 घंटे सर्विस देने वाले सिविल अस्पताल है, लेकिन दोनों ही अस्पतालों में मात्र एक-एक ही चिकित्सक अपनी सेवाएं दे रहे हैं, जिसे देखते हुए जिला के अन्य पीएचसी से चिकित्सकों को डेपुटेशन पर भेजकर ही 24 घंटे की सर्विसेज चलाई जा रही है.
जल्द दूर होगी चिकित्सकों की कमी
साथ ही उन्होंने कहा कि दोनों ही सिविल अस्पतालों में चिकित्सकों के खाली पड़े पदों के संबंध में सरकार को जानकारी दी गई है और उन्हें पूरी उम्मीद है कि इन खाली पड़े पदों को जल्द भर दिया जाएगा और चिकित्सकों की कमी के चलते लोगों को हो रही असुविधा भी दूर हो जाएगी.
रिपोर्ट- विजय भारद्वाज, बिलासपुर