Dholpur: पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह के निर्देशन में अलग-अलग थाना इलाकों में सैकड़ों ट्राली चंबल बजरी के स्टॉक को नष्ट करके स्टॉक करने वालों के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कराए गए. कोतवाली थाना थाना सदर थाना सरमथुरा थाना बसई डांग ने सैकड़ों ट्राली अवैध चंबल बजरी के स्टॉक को नष्ट कराया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पुलिस लगातार अवैध चंबल बजरी परिवहन करने वालों के खिलाफ लगातार कार्यवाही कर रही है. धौलपुर पुलिस ने जिलेभर में अलग-अलग स्थानों पर अवैध बजरी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. अलग-अलग थाना क्षेत्रों में कार्रवाई के दौरान 250 से 300 ट्रॉली अवैध बजरी के स्टाक को जेसीबी की मदद से नष्ट किया है. एसपी के निर्देशन में कार्रवाई से बजरी माफिया में हड़कंप मचा हुआ है.


यह भी पढे़ं- जैसलमेर की कलेक्टर टीना डाबी ने शेयर की ऐसी तस्वीरें, लोगों ने की 'दिलों' की बौछार


धौलपुर एसपी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि जिलेभर में अवैध बजरी रेता के खिलाफ बड़े स्तर पर कार्रवाई की जा रही है. कार्रवाई से बजरी माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है. धौलपुर पुलिस ने मिली सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए थाना इलाके में अवैध चंबल बजरी रेता को जेसीबी की मदद से नष्ट किया गया है.


थाना कोतवाली ने करीब 50-60 वहीं राजाखेड़ा थाना ने करीब 30_40 दिहौली थाना ने 50 से 60 थाना बसई डांग ने 50_55 थाना सदर ने 70 थाना सरमथुरा 70_80 अवैध चंबल बजरी के स्टॉक को नष्ट किया गया है. इस कार्रवाई से बजरी माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है.


Reporter- Bhanu Sharma


धौलपुर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.


यह भी पढ़ें- जिंदगी भर पति से ये बातें छिपाती है हर पत्नी, आखिरी दम तक नहीं बताती, खुद ले सकते टेस्ट


यह भी पढ़ें- पतियों के मुंह से ये बातें सुनना पसंद करती हैं बीवियां, शादी से पहले से होता है सपना


यह भी पढे़ं- शादी से पहले लड़कियों के बारे में लड़के जरूर जान लें ये बातें, वरना पछताते फिरेंगे लड़के


यह भी पढे़ं-  कहीं आप भी तो नहीं दूसरों के सामने कर चुके हैं इन 4 बातों का जिक्र, जिंदगी भर हो सकता पछतावा