Dholpur: धौलपुर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित तीर्थराज मचकुंड में नहाने गए दो चचेरे भाई गहरे पानी में चले जाने की वजह से डूब गए. युवकों को डूबता हुआ देख मचकुंड चौकी पर तैनात हेड कॉन्स्टेबल कृष्ण अवतार ने उन्हें बचाने के लिए पानी में छलांग लगा दी, जिसमें से एक युवक को हेड कॉन्स्टेबल ने जिंदा बाहर निकाल लिया, जबकि दूसरा युवक गहरे पानी में चला गया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दूसरे युवक की तलाश के लिए मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम की मदद से सर्च अभियान चलाया गया, जिसके बाद दूसरे युवक के शव को बाहर निकाला गया. 


यह भी पढे़ं- धौलपुर पुलिस की अवैध बजरी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, सैकड़ों ट्रॉली स्टॉक किया नष्ट


कोतवाली थाना प्रभारी आध्यात्म गौतम ने बताया कि दिहौली थाना क्षेत्र के बिचपुरी गांव के रहने वाले कुछ युवक नहाने के लिए मचकुंड पहुंचे थे, जहां नहाते हुए दो चचेरे भाई रोहित त्यागी और राजकुमार गहरे पानी में चले गए. दोनों भाइयों के गहरे पानी में जाते ही उनके साथ मौजूद विकास और प्रशांत नाम के युवक ने शोर मचाना शुरू कर दिया, जिनका शोर सुनकर मौके पर मौजूद हेड कॉन्स्टेबल ने बिना देरी किए सरोवर में छलांग लगा दी, जहां से उन्होंने एक युवक राजकुमार को सकुशल बाहर निकाल लिया जबकि उसका चचेरा भाई रोहित गहरे पानी में चला गया, जिस पर सिविल डिफेंस की टीम को मौके पर बुलाकर दूसरे युवक की तलाश की गई, जिसके शव को मचकुंड से निकालकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है.


धौलपुर पुलिस की फिर से जांबाजी
धौलपुर पुलिस की जाबंजी फिर से एक बार देखने को मिली, जहां आज मचकुंड पर डूबते दो चचेरे भाइयों में से एक भाई को मचकुंड चौकी पर तैनात हेड कॉन्स्टेबल कृष्ण अवतार ने शोर सुनते ही सरोवर में छलांग लगा दी तथा एक चचेरे भाई को सकुशल बाहर निकाल लिया जब तक वापस दूसरे को निकालने का प्रयास किया जब तक दूसरा चचेरा भाई पानी में डूब चुका था.


पूर्व में भी चौकी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने एक बालक की बचाई थी जान
मचकुंड पर तैनात पुलिसकर्मियों ने कुछ दिन पूर्व ही अमावस्या पर एक इकलौते बच्चे की पानी में डूबते हुए की जान बचाई थी. अमावस्या के दिन वह बालक अपनी मां के साथ मचकुंड सरोवर पर स्नान कर रहा था देखते-देखते और गहरे पानी में जाने लगा. लोगों की चीख पुकार सुनकर वहां मौजूद मचकुंड चौकी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने कूदकर उस बच्चे को पानी से सकुशल बाहर निकाल लिया था. परिवार के इकलौते बेटे की जान बचाकर पूर्व में भी अपनी जांबाजी जी का परिचय दिया था.


लाडली मंदिर महंत भी कूदे कुंड में
जैसे ही मचकुंड सरोवर पर दो बालकों के डूबने की खबर मचकुंड परिसर में फैली इस सूचना पर नजदीकी लाडली जगमोहन मंदिर के महंत कृष्ण दास दौड़ते भागते, वहां पहुंचे वह बिना देरी करते हुए वह भी उस कुंड में कूद गए तथा पुलिस और एसडीआरएफ के साथ उन्होंने रेस्क्यू में उनकी मदद की तथा कुंड में डूबे युवक की तलाश कराई. देखा गया कि पूर्व में भी महंत कृष्णदास के द्वारा सरोवर में स्नान के दौरान डूबते हुए कई लोगों महिलाओं को बचाया था.


बचपन में सीखी थी तैराकी फर्ज निभाने के दौरान आई काम 
जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह ने बहादुरी के साथ सराहनीय कार्य करने वाले हेड कानि. अवतार को प्रशस्ति पत्र के साथ नकद पुरस्कार से सम्मानित किया. धौलपुर पुलिस के जांबाज पुलिसकर्मी हैड कानि कृष्ण अवतार ने अपनी जान की परवाह किए मचकुंड सरोवर में डूब रहे एक युवक को बचाते हुए सराहनीय कार्य किया है. हेड कानि. ने तैराकी बचपन में सीखी थी, लेकिन इतने सालों बाद वह तैर पाएंगे या नहीं, ये विश्वास नहीं था, लेकिन जब बात फर्ज की आई, तो उन्होंने नदी में छलांग लगा दी. मचकुंड पुलिस चौकी के हेड कानि. कृष्ण अवतार की इस बहादुरी के लिए जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह ने कार्यालय में बुलाकर प्रशस्ति पत्र एवं 1001 रुपये की प्रोत्साहन राशि देकर उनको सम्मानित किया. 


जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह ने अपने कर्तव्य के साथ साहसी कार्य करने वाले हेड कानि. को सम्मानित करते हुए कहा कि उनका कार्य सभी के लिए प्रेरणादायी है.


Reporter- Bhanu Sharma


धौलपुर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.


यह भी पढ़ें- जिंदगी भर पति से ये बातें छिपाती है हर पत्नी, आखिरी दम तक नहीं बताती, खुद ले सकते टेस्ट


यह भी पढ़ें- पतियों के मुंह से ये बातें सुनना पसंद करती हैं बीवियां, शादी से पहले से होता है सपना


यह भी पढे़ं- शादी से पहले लड़कियों के बारे में लड़के जरूर जान लें ये बातें, वरना पछताते फिरेंगे लड़के


यह भी पढे़ं-  कहीं आप भी तो नहीं दूसरों के सामने कर चुके हैं इन 4 बातों का जिक्र, जिंदगी भर हो सकता पछतावा