Dholpur: धौलपुर कोतवाली थाना पुलिस ने एसपी धर्मेंद्र सिंह के निर्देश पर एक बार फिर से बजरी माफिया पर नकेल कसना शुरू कर दिया है. अवैध चंबल बजरी को लेकर कोतवाली पुलिस ने अभियान चलाते हुए दो जगह पर बड़ी मात्रा में मिले बजरी के स्टॉक को नष्ट किया है.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कोतवाली थाना प्रभारी अध्यात्म गौतम ने बताया कि हाईवे पर स्थित रॉयल ढाबे के पीछे मिले करीब 70 ट्रॉली बजरी के स्टॉक को नष्ट कराते हुए 2 व्यक्ति राजू पुत्र पिदिन्ना और दिनेश पुत्र गब्बर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. इसी कड़ी में दूसरी कार्रवाई 100 फुटा रोड पर करते हुए 3 खाली प्लॉट में स्टॉक करके रखी गई 120 बजरी की ट्रॉली को नष्ट कराया गया है. 


यह भी पढ़ें - हिंडोली को सीएम ने दी 1500 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात, ERCP को लेकर केंद्र पर बरसे गहलोत


इस मामले में पुलिस ने प्लॉट मालिक ऑफिसर पुत्र रामअख्तयार, देवेंद्र पुत्र ज्ञान सिंह और सुरेंद्र पुत्र ज्ञान सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. दोनों अलग-अलग मामलों में पुलिस ने वन्यजीव अधिनियम की धाराओं के तहत 5 लोगों को नामजद किया है. थाना प्रभारी ने बताया कि अवैध चंबल बजरी कारोबार से जुड़े लोगों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है. वहीं शुक्रवार को हुए हादसे के बाद मौके से फरार हुए बजरी माफिया की तलाश के लिए भी दबिश दी जा रही है.


Reporter: Bhanu Sharma


धौलपुर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


खबरें और भी हैं...


बेरोजगारों के लिए CM गहलोत सरकार का तोहफा, प्रतियोगी परीक्षाओं की आयु सीमा में मिली छूट


31 जुलाई से शुरू होगी रीवा-उदयपुर स्पेशल ट्रेन, रेल मंत्री दिखाएंगे हरी झंडी, जानें ट्रेन से जुड़ी जानकारी


अनोखी पहल: गाय की मृत्यु पर भारतीय परंपरा के हिसाब से अंतिम संस्कार, लोक गीत गाकर दी गई अंतिम विदाई