MP News: मध्य प्रदेश के बैतूल में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. बता दें कि टीम ने एक ट्रक को पकड़ा है, जिससे कई गोवंश बरामद हुए है. जिसमें दो की मौत हो चुकी है.
Trending Photos
MP News: मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में बैतूल पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक आईसर ट्रक को पकड़ा है. जिसमें कई गौवंश बरामद किए गए हैं, मिली जानकारी के अनुसार तस्करों ने गोवंश को धान की बोरियों और त्रिपाल से ढक कर रखा था ताकि किसी को शक न हो, इसके अलावा तस्करों ने ट्रक के चारों ओर थर्माकोल की सीटें लगाई थीं और ऊपर धान की बोरियां रखी थीं. बता दें पहले भी ऐसे मामले सामने आ चुके हैं.
हुई कार्रवाई
एमपी की बैतूल पुलिस और राष्ट्रीय हिंदू सेना ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक आईसर ट्रक को पकड़ा है, जिसमें 23 गोवंश क्रूरता पूर्वक भरे हुए थे, बताया जा रहा है कि ट्रक महाराष्ट्र के कत्लखाने की ओर जा रहा था, तस्करों ने गोवंश को धान की बोरियों और त्रिपाल से ढंक कर रखा था ताकि किसी को शक न हो,
इसकी वजह से दम घुटने से दो गोवंश की मौत हो गई,जबकि अन्य को गंभीर हालत में सुरक्षित बचाया गया, सूचना मिलने पर बैतूल बाजार पुलिस के साथ राष्ट्रीय हिंदू सेना के पदाधिकारी ताप्ती घाट पहुंचे और ट्रक को रोका, पुलिस को देखते ही तस्कर ट्रक छोड़कर फरार हो गए, ट्रक में त्रिपाल से ढंके गोवंश घायल अवस्था में पाए गए हैं, तस्करों ने ट्रक के चारों ओर थर्माकोल की सीटें लगाई थीं और ऊपर धान की बोरियां रखी थीं, गोवंश को रस्सियों से बांधकर एक के ऊपर एक रखा गया था, पकड़े गए ट्रक को त्रिवेणी गौशाला ले जाया गया, जहां घायल गौवंश का ईलाज किया जा रहा है.
अपडेट जारी है..