Dholpur: शिवभक्त मनीष शर्मा ने पैदल पूरी की 12 ज्योतिर्लिंगों की यात्रा, अब जीवनभर करेंगे भोलेनाथ की भक्ति
Dholpur News: धौलपुर 12 ज्योतिर्लिंगों की पैदल यात्रा पूरी करके धौलपुर पहुंचे. शिवभक्त मनीष शर्मा 12 ज्योतिर्लिंगों की 10 हजार किलोमीटर की पैदल यात्रा करके पैदल ही धौलपुर पहुंचे.
Dholpur News: धौलपुर 12 ज्योतिर्लिंगों की पैदल यात्रा पूरी करके धौलपुर पहुंचे. जहां धौलपुर पहुंचने पर लोगों ने अनेकों जगह पंचामृत से अभिषेक कर स्वागत किया गया. शिवभक्त मनीष शर्मा 12 ज्योतिर्लिंगों की 10 हजार किलोमीटर की पैदल यात्रा करके पैदल ही धौलपुर पहुंचे.
शिव भक्त मनीष शर्मा ने बताया कि मैंने 12 ज्योतिर्लिंगों की पैदल यात्रा 12 दिसंबर 2022 को रात्रि 11.45 बजे शुरू की थी. 12 ज्योतिर्लिंग का दर्शन करने का विचार आया कि मैं इसी जीवन में पापों का निवारण और मोक्ष की प्राप्ति चाहता हूं. जब मैंने यह बात अपने परिवार के सदस्यों को बताई तो परिवार के कुछ सदस्यों ने मजाकिया अंदाज में कहा कि अभी तुम कुछ दूर पैदल नहीं चलते हो, हजारों किलोमीटर की दूरी कैसे तय करोगे. इसी को सत्य करते हुए अपनी पैदल यात्रा पूरी करके धौलपुर पहुंचे है. 12 ज्योतिर्लिंगों की यात्रा पूरी हो चुकी है. मेरे जीवन का एक मात्र लक्ष्य है कि सारा जीवन शिव की आराधना में बिता दूं.
कौन है शिवभक्त मनीष शर्मा
शिवभक्त मनीष शर्मा मूलतः मनियां के बिरौधा गांव के रहने वाले है. शिवभक्त अब अपने विरौंधा गांव के पास कुटिया बनाकर एक संत के रूप में अपना जीवन बिताएंगे. और सवा लाख शिव मंत्रों का जाप सवा लाख बार करेंगे. जिससे उनका जीवन इसी काम में निकल जाएगा. इसके साथ ही मनीष अपने परिवार की चिंता न करते हुए भगवान पर सब छोड़कर शिव भक्ति में अपना समय व्यतीत करेंगे.
12 ज्योतिर्लिंगों की पैदल यात्रा पूरी करके लौटे धौलपुर
शिवभक्त 12 ज्योतिर्लिंगों की पैदल यात्रा पर गए थे, तब उनका नाम मनीष शर्मा था. लेकिन जब वे 12 ज्योतिर्लिंगों की पैदल यात्रा पूरी करके धौलपुर लौटे है तो उन्हें लोग दाढ़ी वाले बाबा के नाम से पुकार रहे है. इस बारे में पूछा तो मनीष ने बताया कि मेरा नाम दाढ़ी वाले बाबा नहीं है. ये नाम तो जब में कोई भी काम करता हूं तो अपने गुरु के लिए दाढ़ी वाले बाबा की जय और भोलेनाथ की जय बोलता था. जिस वजह से लोग मुझे दाढ़ी वाले बाबा के नाम से पुकारने लगे हैं.
ये भी पढ़ें-
बस एक नींबू से जीवनभर हाथ में टिकेगा पैसा, जानिए कैसे
जानिए,भगवान शिव के सपने में आने का मतलब क्या है?