Dholpur: धौलपुर में जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह ने जिले के पुलिस अधिकारियों की क्राइम मीटिंग लेकर जिले की कानून-व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा की. क्राइम मीटिंग में लंबित प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण के दिए निर्देश. पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह ने थर्ड जेंडर व्यक्तियों के अधिकारों के संरक्षण के लिए भी समाज कल्याण अधिकारी, स्वयं सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों, बाल कल्याण समिति के सदस्य एवं थर्ड जेंडरों के प्रतिनिधियों के साथ अलग से बैठक लेकर पुलिस अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पुलिस अधीक्षक ने पुलिस मुख्यालय से प्राप्त निर्देशानुसार कार्रवाई करने सहित कानून-व्यवस्था बनाए रखने के सम्बंध में दिशा-निर्देश दिए. पुलिस अधीक्षक ने लंबित प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण के लिए विशेष कार्ययोजना बना कर कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया. इस दौरान अपराध गोष्ठी में एक साल से अधिक समय से लम्बित प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण, सीसीटीएनएस पर समय पर रिकॉर्ड एन्ट्री कराने प्रकरणों में शीघ्र कार्रवाई पूर्ण कर समय पर चालान पेश करने, इनामी एवं वांछित अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार करने सहित यातायात अधिनियम की पालना नहीं करने के सम्बंध में किए गए चालानों की समीक्षा करते हुए सभी वृत्ताधिकारियों / थानाधिकारियों को प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए.


पुलिस अधीक्षक ने कहा कि रक्षक दलों, सीएलजी व पुलिस मित्रों के साथ बैठक कर बेहतर समन्वय स्थापित किया जाएं. अपराध गोष्ठी के दौरान वृत्ताधिकारी वृत्त धौलपुर सुरेश सांखला, वृत्ताधिकारी वृत्त धौलपुर ग्रामीण (सैंपऊ) विजय कुमार सिंह, वृत्ताधिकारी वृत्त बाडी मनीष शर्मा, वृत्ताधिकारी वृत्त मनियां दीपक खंडेलवाल, अपराध सहायक अध्यात्म गौतम सहित जिले के सभी थानाधिकारीगण उपस्थित रहें.


Reporter - Bhanu Sharma


यह भी पढ़ेंः मेड़ता में मनाया गया बाबा श्याम का हैप्पी वाला बर्थडे, चॉकलेट केक के साथ सजाई 56 भोग की झांकी