Dholpur: राजस्थान के धौलपुर जिले में लगातार हो रही रूक-रूककर बारिश ने आमजन को परेशानी में खड़ा कर दिया है. जिले के अधिकांश नदी नाले और तालाब उफान पर आ गए है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

करौली जिले के डांग क्षेत्र में हुई बारिश से पार्वती बांध के कैचमेंट एरिया में पानी की लगातार अवक जारी है. पार्वती बांध के गेट को मेंटेन करने के लिए सिंचाई विभाग ने 12 गेट खोलकर पानी रिलीज किया है, जिस वजह से बसेड़ी और सैंपऊ उपखंड के कई सड़क मार्गों का संपर्क कट गया है. सैंपऊ एसडीएम ललित मीणा ने बताया कि डांग क्षेत्र में हुई बारिश का असर जिले के आंगई गांव के पार्वती बांध में देखा जा रहा है. 


लगातार हुई बारिश से पार्वती बांध के कैचमेंट एरिया में पानी की भारी आवक हो रही है. उन्होंने बताया कि करौली जिले के मंडरायल और मासलपुर क्षेत्र का पानी पार्वती बांध के कैचमेंट एरिया में अधिक प्रवेश कर रहा है, जिस वजह से पार्वती बांध गेज क्षमता से ऊपर हो चुका है. गेज मेंटेन करने के लिए सिंचाई विभाग द्वारा 12 गेट खोलकर पानी पार्वती नदी में रिलीज किया है.


ये क्षेत्र होंगे प्रभावित
बसेड़ी-बाड़ी रपट, सैंपऊ- बाड़ी रपट, कोलारी-मालोनी रपट के साथ सखवारा-मनिया रपट पर पानी की चादर चलने की पूरी संभावना है. सड़क मार्गों पर पानी की आवक होने की वजह से 50 से अधिक गांवों का संपर्क उपखंड मुख्यालय और छोटे कस्बों से कट सकता है. रपट मार्गों पर प्रशासन ने सतर्कता बढ़ा दी है. संबंधित हल्का पटवारी, गिरदावर और ग्राम पंचायत सचिवों को तैनात किया है. 


यह भी पढ़ें - राजस्थान में भारी बारिश की चेतावनी के साथ इन जिलों में अलर्ट जारी, दो दर्जन गांवों के रास्ते बंद


नदी के निचले इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया गया है. निचले इलाकों में बसे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचने की नसीहत दी गई है. एसडीएम ने बताया कि दोपहर तक इन सभी मार्गों पर पानी के आने की प्रबल संभावना बनी हुई है, जिस हिसाब से बरसात का दौर चल रहा है, उसे देखते हुए हालात बेकाबू हो सकते हैं. मौसम विभाग पूर्वी राजस्थान में लगातार बारिश की चेतावनी दे रहा है.


Reporter: Bhanu Sharma


खबरें और भी हैं...


कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक भंवर लाल शर्मा का निधन, सीएम गहलोत ने जताई संवेदना


Viral Video: राजेंद्र गुढ़ा ने कहा, सचिन पायलट के साथ चट्टान की तरह साथ रहूंगा


अडानी के साथ 60 हजार करोड़ बिजनेस डील पर राहुल गांधी ने कहा-मेरी पॉजिशन मोनोपोली के खिलाफ


चितौड़गढ़: शौच के दौरान हुई महिला की डिलीवरी, बच्चे की मौत के बाद पति ने की तोड़फोड़