गहलोत सरकार की योजनाओं को लेकर जनता के बीच पहुंचे MLA नागर तो लोगों ने लगा दी शिकायतों की झड़ी
Dholpur News : धौलपुर जिले के बसेड़ी में विधायक खिलाड़ीलाल बैरवा नगरपलिका क्षेत्र बसेड़ी में राज्य सरकार की फ्लैगशिप एवम जन कल्याणकारी योजनाओं के प्रचार प्रसार एवम जन समस्याओं को जानने एवम उनके समाधान के लिए विधायक आपके द्वार कार्यक्रम के तहत बसेड़ी दौरे पर रहे.
Dholpur News : धौलपुर जिले के बसेड़ी में विधायक खिलाड़ीलाल बैरवा नगरपलिका क्षेत्र बसेड़ी में राज्य सरकार की फ्लैगशिप एवम जन कल्याणकारी योजनाओं के प्रचार प्रसार एवम जन समस्याओं को जानने एवम उनके समाधान के लिए विधायक आपके द्वार कार्यक्रम के तहत बसेड़ी दौरे पर रहे. घर-घर अभियान के तहत विधायक बेरवा विधायक कार्यालय बसेड़ी से नयावास, सिकरवार गली, मनिहार गली, सदर बाजार, मेन चौराहा, नागर कॉलोनी, तिमासिया, स्टेशन रोड होते हुए, हवेली चौक, बस स्टैंड होते हुए बयाना मोड़ पहुंचे. इस दौरान ब्राह्मण समाज अध्यक्ष मायाराम शर्मा, अग्रवाल समाज बसेड़ी की तरफ से रवि गोयल दौपुरा वालों सहित कई गणमान्य नागरिकों द्वारा माला व स्वाफा पहनाकर स्वागत किया.
इस दौरान अग्रसेन नवयुवक मंडल अध्यक्ष हेमंत बंसल एवं अग्रवाल समाज के युवा प्रदेश सचिव रवि गोयल वालों के द्वारा बसेड़ी की प्रमुख सात समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा गया ज्ञापन के दौरान राजकीय उच्च बालिका विद्यालय को पुरानी तहसील परिसर में स्थानांतरण करने, बसेड़ी में कन्या महाविद्यालय खुलवाने, बसेड़ी कस्बे में आये दिन हो रही चोरियों का खुलासा करवाने एवं बसेड़ी में प्रमुख चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाने के साथ साथ कस्बे में होमगार्ड के जवान तैनात करने, बृजेश कॉलोनी में नाली निर्माण कर सड़क निर्माण करवाने, हरियल महादेव से पोखरा मोहल्ला, हरिजन बस्ती को जाने वाले मार्ग पर बने नाले की सफाई कराने की मांग की गई साथ ही अन्य नागरिकों द्वारा भी बिजली, पानी, सड़क, विद्युत समस्या सहित अन्य समस्याओं से अवगत कराया जिस पर विधायक महोदय ने तुरंत कार्यवाही का आश्वासन देते हुए समस्या समाधान की बात कही.
इस दौरान पूर्व प्रधान उदयभान सिंह, उपखंडाधिकारी दीपक खटाना, चिकित्सा अधिकारी महेश बंसल, थानाधिकारी लक्ष्मण सिंह, सतेंद्र कौशिक, सुशांक कौशिक, अमित शर्मा, रामबली शर्मा सहित कई कार्यकर्ता व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे.
रिपोर्टर-भानु शर्मा
ये भी पढ़ें.. .
फतेहपुर में न्यूनतम तापमान -1.5 पहुंचा, चूरू, जयपुर और सीकर में ठंड ने किया ये हाल
कंटेनर में तड़पती मिली 28 गायें, 1 की मौत, पुलिस को गच्चा देकर गौ तस्कर फरार