Delhi News: केंद्र और दिल्ली सरकार मिलकर दिल्ली में परिवहन क्षेत्र को आगे बढ़ा रही हैं-आतिशी
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2588669

Delhi News: केंद्र और दिल्ली सरकार मिलकर दिल्ली में परिवहन क्षेत्र को आगे बढ़ा रही हैं-आतिशी

Delhi News: दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने रविवार को राष्ट्रीय राजधानी के परिवहन क्षेत्र को आगे बढ़ाने में दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार के संयुक्त प्रयासों की सराहना की. आतिशी ने कहा कि मैं दिल्ली के सभी लोगों को बधाई देना चाहती हूं

Delhi News: केंद्र और दिल्ली सरकार मिलकर दिल्ली में परिवहन क्षेत्र को आगे बढ़ा रही हैं-आतिशी

Delhi News: दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने रविवार को राष्ट्रीय राजधानी के परिवहन क्षेत्र को आगे बढ़ाने में दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार के संयुक्त प्रयासों की सराहना की. आतिशी ने कहा कि मैं दिल्ली के सभी लोगों को बधाई देना चाहती हूं. दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार मिलकर दिल्ली में परिवहन क्षेत्र को आगे बढ़ा रही हैं. 

पिछले 10 वर्षों में 200 किलोमीटर मेट्रो लाइन का विस्तार
सीएम आतिशी ने कहा कि आज मेट्रो लाइन के उद्घाटन के साथ ही दिल्ली देश और दुनिया में परिवहन क्षेत्र में एक मॉडल बनने लगी है. पिछले 10 वर्षों में दिल्ली में परिवहन क्षेत्र का बहुत बड़े स्तर पर विस्तार हुआ है. पिछले 10 वर्षों में 200 किलोमीटर मेट्रो लाइन का विस्तार हुआ है. इसके अलावा 250 किलोमीटर मेट्रो लाइन का निर्माण अभी भी जारी है. दिल्ली में 38 नए फ्लाईओवर दिल्ली को हाई-स्पीड ट्रांसपोर्ट, हाई-स्पीड रोड ट्रैवल उपलब्ध करा रहे हैं. दिल्ली आज इलेक्ट्रिक बसों के मामले में वर्ल्ड लीडर बन रही है. आज मेट्रो लाइन और आरआरटीएस के उद्घाटन के साथ ही दिल्ली देश और दुनिया में परिवहन क्षेत्र में एक मॉडल बनने लगी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को दिल्ली में 12,200 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे.

ये भी पढ़ें: दिल्ली के बाद अब गुरुग्राम में दौड़ेगी नमो भारत, जानें कहां-कहां बनेंगे स्टेशन

प्रधानमंत्री मोदी दिल्ली मेट्रो फेज- IV के जनकपुरी और कृष्णा पार्क के बीच लगभग 1,200 करोड़ रुपये की लागत वाले 2.8 किलोमीटर हिस्से का भी उद्घाटन करेंगे. विज्ञप्ति में कहा गया है कि इससे पश्चिमी दिल्ली के कृष्णा पार्क, विकासपुरी, जनकपुरी के कुछ हिस्से आदि लाभान्वित होंगे. प्रधानमंत्री मोदी दिल्ली मेट्रो फेज-IV के 26.5 किलोमीटर लंबे रिठाला-कुंडली खंड की आधारशिला भी रखेंगे , जिसकी लागत लगभग 6,230 करोड़ रुपये है. यह कॉरिडोर दिल्ली के रिठाला को हरियाणा के नाथूपुर (कुंडली) से जोड़ेगा , जिससे दिल्ली और हरियाणा के उत्तर-पश्चिमी हिस्सों में कनेक्टिविटी काफी बढ़ जाएगी. लाभान्वित होने वाले प्रमुख क्षेत्रों में रोहिणी, बवाना, नरेला और कुंडली शामिल हैं, जिससे आवासीय, वाणिज्यिक और औद्योगिक क्षेत्रों तक पहुंच में सुधार होगा. एक बार चालू होने के बाद, यह विस्तारित रेड लाइन के माध्यम से दिल्ली , हरियाणा और उत्तर प्रदेश में यात्रा को सुविधाजनक बनाएगा.