परिवार न्यायालय के न्यायाधीश की सेवानिवृत्ति के अवसर पर हुआ विदाई समारोह
धौलपुर के परिवार न्यायालय के न्यायाधीश उमाशंकर शर्मा सेवानिवृत्ति के अवसर पर विदाई समारोह कार्यक्रम का आयोजन बड़ी फील्ड बैडमिंटन इनडोर स्टेडियम में आयोजित किया गया, जिसमें उमाशंकर शर्मा को खेल प्रेमियों एवं बैडमिंटन खिलाड़ियों द्वारा भावभीनी विदाई दी गई.
Dholpur: धौलपुर के परिवार न्यायालय के न्यायाधीश उमाशंकर शर्मा सेवानिवृत्ति के अवसर पर विदाई समारोह कार्यक्रम का आयोजन बड़ी फील्ड बैडमिंटन इनडोर स्टेडियम में आयोजित किया गया, जिसमें उमाशंकर शर्मा को खेल प्रेमियों एवं बैडमिंटन खिलाड़ियों द्वारा भावभीनी विदाई दी गई.
इस अवसर पर मैत्रीय मैच का भी आयोजन किया गया तत्पश्चात शर्मा का माला शॉल श्रीफल और प्रतीक चिन्ह देकर उनका स्वागत और सम्मान किया गया. इस अवसर पर एडीजे अनिल शर्मा ने कहा कि उमाशंकर शर्मा शानदार व्यक्तित्व के धनी के साथ-साथ एक अच्छे खिलाड़ी और एक अच्छे इंसान है उनका मार्गदर्शन मिलता रहा. यह हमारा सौभाग्य है, साथ ही वे एक कार्य कुशल न्यायाधीश के साथ अच्छे खिलाड़ी के रूप में हमेशा प्रेरणादाई रहे और शारीरिक स्वास्थ्य के साथ मानसिक स्वास्थ्य अच्छा रखने के लिए भी हमेशा प्रेरित करते रहे. उन्होंने उनके सुखद एवं अच्छे भविष्य की बधाइयां एवं शुभकामनाएं दी.
यह भी पढ़ें-राज्य सरकार ने दी बड़ी राहत, 2 लाख से अधिक किसानों को मिलेगा निशुल्क मक्का बीज
पोक्सो कोर्ट न्यायाधीश ने कहा कि वे हमेशा प्रसन्न चित्त रहकर काम को बेहतर तरीके से करने का हुनर अनुकरणीय है. उनके साथ रहना हमेशा नित नई ऊर्जा प्रदान करता रहा मैं उनके सुखद भविष्य की कामना करता हूं. कार्यक्रम का संचालन करते हुए स्वच्छता प्रभारी एवं राज्य संदर्भ व्यक्ति बैडमिंटन खिलाड़ी प्रमोद कुमार शर्मा ने कहा कि शर्मा असाधारण व्यक्तित्व के धनी है. एक अच्छे खिलाड़ी के साथ-साथ अच्छे मार्गदर्शक हैं, उनका सानिध्य पाकर हम अभिभूत है. उनका हास्य व्यंग एवं हाजिर जवाबी बेहद असाधारण है. सभी खिलाड़ियों को उनकी कमी खलेगी वे रिटायर हो रहे हैं टायर्ड नहीं समाज एवं सामाजिक कार्यों में उनकी सहभागिता निश्चित ही बहू उपयोगी साबित होगी.
इस अवसर पर उमाशंकर शर्मा ने कहा की धौलपुर रणछोड़ नगरी मुझे सबसे ज्यादा प्रभावित किया और मेरा यहां शानदार कार्यकाल रहा. सभी लोगों का प्यार मिला और धौलपुर आने से पूर्व जो कल्पना की उसके विपरीत मेरे सेवाकाल शानदार कार्यकाल रहा सभी खेल प्रेमी एवं बैडमिंटन खिलाड़ियों सभी के प्रति आभार एवं कृतज्ञता व्यक्त करता हूं. कार्यक्रम में बैडमिंटन खिलाड़ी तहसीलदार अशोक शर्मा वीर शैलेंद्र राणा राजीव शर्मा जाकिर हुसैन सहित खेल प्रेमी खिलाड़ी उपस्थित रहे.
Reporter-Bhanu Sharma
अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें