Dholpur: राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने राज निवास पैलेस में स्वतंत्रता दिवस पर झंडारोहण किया. उन्होंने स्कूली बच्चों के साथ राष्ट्रगान गाकर तिरंगे को सलामी दी और बच्चों के साथ बैठकर राष्ट्रीय पर्व को सेलिब्रेट किया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

धौलपुर दौरे पर आईं पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने स्वाधीनता दिवस मनाया. उन्होंने पहले कार्यकर्ताओं के साथ झंडारोहण किया और फिर बच्चों के साथ राष्ट्रगान भी गाया. स्कूली बच्चों के साथ उन्होंने राष्ट्रीय पर्व को हर्षोल्लास से सेलिब्रेट किया. वसुंधरा ने राजे पैलेस में ध्वजारोहण कार्यक्रम के बाद स्कूली बच्चों से मिलीं और स्टेज से उतर कर उनके बीच बैठ गईं. बच्चों के साथ वसुंधरा राजे ने फोटो खिंचवाए और उनसे बातें कीं. राजे ने बच्चों को चॉकलेट और राष्ट्रीय ध्वज दिया. बता दें कि कुछ दिनों से पूर्व सीएम वसुंधरा राजे धौलपुर के निज निवास पर रुकी हुई हैं. वह कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर राजनैतिक पृष्ठभूमि का फीडबैक भी ले रही हैं. रविवार को पूर्व मुख्यमंत्री ने आजादी के अमृत महोत्सव के तहत समर्थकों के साथ शहर में तिरंगा यात्रा भी निकाली थी.


Reporter- Bhanu Sharma


अपने जिले की खबरों के लिए यहां क्लिक करें


ये भी पढ़ें : Aaj Ka Rashifal : आज सोमवार को सिंह, दोस्तों के साथ बिताएंगे दिन, तुला को अपने ही नुकसान पहुंचाएंगे


ये भी पढ़ें : इस इंडियन क्रिकेटर की पत्नी ने पीएम मोदी से की अपील- कहा इंडिया का नाम चेंज कर दो