Dholpur: राजस्थान के धौलपुर में दिल्ली की रहने वाली एक महिला ने महिला थाने में अपने साथ हुए बलात्कार को लेकर एफआईआर थाने में दर्ज कराई, जिसमे बताया कि दिल्ली की रहने वाली महिला की मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले के रहने वाले एक युवक से सोशल साइट्स से दोस्ती हो गई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसके बाद युवक ने महिला को नौकरी का झांसा देकर धौलपुर बुला लिया. महिला के धौलपुर आने के बाद युवक ने अपने दो अन्य साथियों के साथ शहर के एक होटल में महिला के साथ जबरन दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. सामूहिक दुष्कर्म के बाद आरोपी तीनों युवकों ने महिला को जान से मारने की धमकी दी और उसे अकेला छोड़ कर फरार हो गए.  


पीड़ित महिला ने नामजद तीनों आरोपियों के खिलाफ महिला पुलिस थाने में सामूहिक दुष्कर्म मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस ने तीनों आरोपित युवकों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म और अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.


जिले के महिला पुलिस थाने में दर्ज कराए गए मामले में पीड़ित महिला ने बताया कि कुछ दिन पहले इंस्टाग्राम पर उसकी अर्जुन नाम के एक युवक से दोस्ती हुई थी, जो इंस्टाग्राम की आईडी से उससे लगातार बात कर रहा था. पीड़ित महिला ने रिपोर्ट में बताया है कि आरोपी अर्जुन खुद को मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले का रहने वाला बता रहा था, जिसने महिला को नौकरी दिलाने के बहाने धौलपुर बुला लिया. 


यह भी पढे़ंः पूर्व IAS अजीत कुमार सिंह ने सोशल मीडिया पर फोटो डालकर महिलाओं पर की आपत्तिजनक टिप्पणी, आरोप पत्र हुआ पेश


महिला के धौलपुर आने केबाद आरोपी अर्जुन उसे शहर के एक होटल के कमरे में ले गया, जहां अर्जुन के दो साथी देवेंद्र और अरविंद भी होटल के कमरे में पहुंच गए. वहीं, तीनों युवकों ने महिला के साथ जबरदस्ती सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देने के बाद तीनों आरोपित युवक महिला को जान से मारने की धमकी देते हुए होटल से फरार हो गए. इसके बाद पीड़ित महिला ने महिला पुलिस थाने में पहुंचकर वारदात की जानकारी दी. महिला की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर तीनों आरोपियों की तलाश के साथ अनुसंधान शुरू कर दिया है. 


Reporter- Bhanu Sharma 


धौलपुर की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें. 


अन्य खबरें 


जालोर में हो रही मूसलाधार बारिश, बने बाढ़ जैसे हालात


बारां के अंता में कालीसिंध नदी उफान पर, मकान और खेत पानी में डूबे, स्कूलों में छुट्टी