Dholpur: जिला जेल धौलपुर की खुली जेल में मर्डर के केस में आजीवन कारावास की सजा काट रहा एक कैदी खुली जेल से फरार हो गया. रोल कॉल के दौरान कैदी के जेल नहीं पहुंचने पर इसकी जानकारी जेल प्रशासन को हुई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसको लेकर जेल अधीक्षक राम अवतार शर्मा ने कोतवाली थाना धौलपुर में मुकदमा दर्ज कराया है. दर्ज एफआईआर की जानकारी के अनुसार बसेड़ी थाना इलाके के क्वारपुरा गांव निवासी 53 वर्षीय नरेश पुत्र रामरतन गोड को हत्या के मामले में कोर्ट ने 8 नवंबर 2016 को आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी. इसके बाद कैदी नरेश को भरतपुर की सेवर जेल में रखा गया था, जहां उसके अच्छे व्यवहार की वजह से उसे 11 अप्रैल 2022 को खुली जेल धौलपुर में शिफ्ट किया गया था.


यह भी पढ़ें-Stephanie Matto: बोतल में घिनौनी चीज बेचकर यह महिला बनी करोड़पति, बिजनेस जानकर सर पकड़ लेंगे आप


अब जब रोल कॉल के दौरान कैदी खुली जेल में नहीं पहुंचा तो उसकी तलाश की गई, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा जिसके बाद जेल प्रशासन की ओर से कैदी के फरार होने का मामला कोतवाली थाने में दर्ज कराया गया है. जेल अधीक्षक राम अवतार शर्मा ने बताया कि धौलपुर की खुली जेल में 13 कैदी मौजूद हैं, जो रोजाना सुबह काम पर चले जाते हैं और शाम को वापस जेल में पहुंच जाते हैं.


Reporter- Bhanu Sharma


अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें