बाड़ी: बसेड़ी-भरतपुर स्टेट हाइवे पर बदमाशों का कहर, लूट की वारदातों को दे रहे अंजाम
घटना में बदमाश पीड़ितों से दो मोबाइल, पर्स और रुपयों को छीनकर ले गए है. घटना के दौरान आरोपियों ने उनकी बाइक की चाबी को भी निकालकर फेंक दिया. इसके बाद पीड़ित बाड़ी पहुंचे और पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी.
Bari: धौलपुर के बाड़ी उपखंड में बसेड़ी-भरतपुर स्टेट हाइवे पर निधारा गांव की पुलिया के पास तीन नकाबपोश बदमाशों द्वारा बाइक सवार दो युवाओं से लूट की घटना को अंजाम दिया गया है. इस दौरान जब पीड़ितों ने थोड़ा विरोध करने का प्रयास किया तो आरोपी बदमाशों ने एक साथी की मारपीट भी कर दी.
घटना में बदमाश पीड़ितों से दो मोबाइल, पर्स और रुपयों को छीनकर ले गए है. घटना के दौरान आरोपियों ने उनकी बाइक की चाबी को भी निकालकर फेंक दिया. इसके बाद पीड़ित बाड़ी पहुंचे और पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी.
यह भी पढे़ं- धौलपुर में अपराध और अपराधियों पर कसेगा शिकंजा, 24 आरोपियों पर इनाम घोषित
पीड़ित विनोद कुमार ने बताया कि वह अपने साथी के साथ बसेड़ी किसी काम से जा रहा था. इस दौरान जब वे निधारा की पुलिया के पास पहुंचे तो पीछे से आए एक बाइक पर सवार बदमाशों ने उन्हें घेर लिया और उनके ऊपर कट्टा तान दिया. इस दौरान उसके साथी को आरोपी खींचकर निधारा गांव की तरफ जाने वाली सड़क पर ले गए और उनको भी पकड़ लिया. इस दौरान जब उन्होंने विरोध करने का प्रयास किया तो बदमाशों ने पिटाई कर दी.
बदमाश उनसे दो मोबाइल, पर्स और रुपयों को छीनकर भागे
बसेड़ी रोड़ पर पूर्व में भी वारदातें हो चुकी हैं. गणेश विसर्जन से लौट रहे लौट रहे दो युवकों से भी करीब 15 दिन पहले लूट की घटना हुई थी. जिसका मामला पुलिस में दर्ज कराया गया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.
Reporter- Bhanu Sharma