जिलेभर की 36 बालिकाओं को कलेक्टर ने सौंपी स्कूटी की चाबियां, जाने पूरी खबर
धौलपुर में सरकार द्वारा बालिकाओं के कल्याण के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही है. गौरतलब है कि राज्य सरकार द्वारा सामान्य शिक्षा में जिला स्तर पर व संस्कृत शिक्षा में राज्य स्तर पर कक्षा 12 में अलग अलग विषय वर्ग में विज्ञान, वाणिज्य व कला वर्ग सहित संस्कृत शिक्षा में कक्षा वरिष्ठ उपाध्याय की बोर्ड परीक्षा में सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अल्पसंख्यक वर्ग, दिव्यांग आदि वर्ग में टॉपर रहने वाली छात्राओ को इन्दिरा प्रियदर्शिनी पुरुस्कार दिया जाता है.
Dholpur: धौलपुर में सरकार द्वारा बालिकाओं के कल्याण के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही है. गौरतलब है कि राज्य सरकार द्वारा सामान्य शिक्षा में जिला स्तर पर व संस्कृत शिक्षा में राज्य स्तर पर कक्षा 12 में अलग अलग विषय वर्ग में विज्ञान, वाणिज्य व कला वर्ग सहित संस्कृत शिक्षा में कक्षा वरिष्ठ उपाध्याय की बोर्ड परीक्षा में सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अल्पसंख्यक वर्ग, दिव्यांग आदि वर्ग में टॉपर रहने वाली छात्राओ को इन्दिरा प्रियदर्शिनी पुरुस्कार दिया जाता है.
यह भी पढ़ें-अवैध खनन के खिलाफ 15 मई से लेकर एक महीने तक चलेगा विशेष अभियान
इसी क्रम में जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल की अध्यक्षता एवं विधायक राजाखेड़ा रोहित बोहरा के मुख्य आतिथ्य में इंदिरा प्रियदर्शनी पुरस्कार योजना के अंतर्गत स्कूटी वितरण समारोह का आयोजन नगर परिषद सभागार मचकुंड रोड किया गया.
जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' अभियान के अंतर्गत जिले में सेल्फ डिफेंस, किशोर किशोरी स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम सहित कई अन्य नवाचार हुए. निश्चित रूप से इस प्रकार के आयोजनों से बालिका शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा. उन्होंने स्कूटी प्राप्त करने वाली बालिकाओं व उनके अभिभावकों को बधाई व शुभकामनाएं दी. उन्होंने बालिकाओं को संबोधित करते हुए अपने विद्यार्थी जीवन के पुराने अनुभव साझा किए। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि अपना लक्ष्य निर्धारित कर मेहनत की जाए तो कोई भी लक्ष्य आसानी से हासिल किया जा सकता है.
उन्होंने बालिकाओं को इंदिरा प्रियदर्शिनी पुरस्कार जीतने पर लखपति कहकर संबोधित किया और बधाई व शुभकामनाएं दी।उन्होंने सरकार के द्वारा चलाई जाने वाली जनकल्याणकारी योजनाओं पर विचार रखे और जिले की बेहतरी के लिए किए गए प्रयासों पर प्रकाश डाला. नीति आयोग के माध्यम से जिले की शिक्षा में बेहतरी के लिए किए गए कार्यों के बारे में विचार विमर्श किया।उन्होंने रेडक्रॉस सोसायटी के माध्यम से बेटियों को प्राथमिक उपचार के प्रशिक्षण के बारे में विचार रखें.
विधायक राजाखेड़ा रोहित बोहरा ने स्कूटी के लिए चयनित बालिकाओं और उनके अभिभावकों को बधाई व शुभकामनाएं दी. उन्होंने इस अवसर पर कहा कि महात्मा गांधी विद्यालय कक्षा 5 तक संचालित होने चाहिए. उन्होंने इस अवसर पर शिक्षा के क्षेत्र में अच्छा कार्य करने काले शिक्षकों की सराहना की. ऑनलाइन शिक्षा पर विचार साझा करते हुए कहा कि कोरोनाकाल ने हमें बहुत कुछ सिखाया है. उन्होंने संसार की बेहतरीन पहचान बनाने वाली बेटियों का उदाहरण देते हुए बालिकाओं के उत्साह बढ़ाया.
बक्फ बोर्ड़ के अध्यक्ष अब्दुल सगीर खान ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि बेटियां, जो लखपति बनी है, वो सभी समाज और जिले के लिए प्रेरणा हैं. उन्होंने सरकार की इस प्रकार की बेटियों के लिए चलाई जाने वाली कल्याणकारी योजनाओं के बारे सराहना करते हुए कहा कि निश्चित रूप से इस प्रकार की योजनाओं से बालिका शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा.
इंदिरा प्रियदर्शिनी पुरस्कार योजना के अंतर्गत जिलेभर की 36 बालिकाओं को स्कूटी प्रदान की गई है, जिसमें हेलमेट,बीमा व गाड़ी के कागजात सहित चाबी बालिकाओं को सौंपी गई है. समूचे जिले के प्रत्येक उपखण्ड की जिले से चयनित 36 बालिकाओं को स्कूटी वितरित की गई. स्कूटी पाकर बालिकाओं के चेहरे खिल खिला उठे. हर्ष व्यक्त करते हुए बालिकाओं ने राज्य सरकार का आभार जताया. डीईईओ अरविंद शर्मा ने मंच संचालन किया एवं विभाग की योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी.
Reporter- Bhanu Sharma