धौलपुर: कर्मचारी चयन आयोग की ओर से कराई जाने वाली पैरामिलिट्री फोर्स की जनरल ड्यूटी 2018 की भर्ती प्रक्रिया में मेडिकल में फिट होने के बावजूद भी उनकी नियुक्ति नहीं दी गई. महाराष्ट्र के नागपुर में धरना-प्रदर्शन, भूख हड़ताल और आमरण अनशन करके निराश हो चुके ये अभ्यर्थी अब दिल्ली की ओर पैदल ही चल चुके हैं. यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीवी श्रीनिवास के नेतृत्व पैदल यात्रा धौलपुर पहुंची. धौलपुर पहुंचने पर यूथ कांग्रेस की तरफ से यात्रा का स्वागत और समर्थन किया गया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

साथ ही यूथ कांग्रेस ने युवाओं की यात्रा के लिए चंदा एकत्रित किया गया. यात्रा में शामिल अभ्यर्थियों के लिए खाने के व्यवस्था की गई.


यह यात्रा नागपुर से दिल्ली की ओर पैदल रवाना है. जिसका आज 40 वां दिन है. शनिवार को यह यात्रा धौलपुर पहुंची. यात्रा में शामिल इन अभ्यर्थियों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. तेज गर्मी में पैदल चलने की वजह से कई छात्र बीमार हो रहे हैं.


कुछ तो बेहोश भी हो चुके हैं. पैदल चलने की वजह से अभ्यर्थियों के पांव में छाले पड़ रहे हैं. लेकिन अब वे रुकने को तैयार नहीं हैं. यात्रा के धौलपुर पहुंचने पर यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओ ने स्वागत किया और यात्रा को अपना समर्थन दिया.


Reporter- Bhanu Sharma


यह भी पढ़ें- SSC Exam Dates Out: लाखों उम्मीदवारों का इंतजार खत्म, अगस्त में होंगी ये तीन बड़ी भर्ती परीक्षाएं


अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें