Baseri: बसेड़ी विधानसभा क्षेत्र के सरमथुरा उपखंड में झिरी पंचायत को जोड़ने बाली मुख्य सड़क पर आसाराम आश्रम के पास हो रहे गड्ढों में जलभराव की समस्या को लेकर युवाओं ने सरमथुरा उपखण्ड अधिकारी मनीष जाटव को ज्ञापन सौंपा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ज्ञापन में बताया गया कि यह सड़क प्रसिद्द महाकालेश्वर बाबा मंदिर के साथ साथ झिरी, गोलारी आदि को जोड़ने बाली मुख्य सड़क है, जिसमें इन दिनों बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं और गड्ढों में पानी भर गया है. इससे आसपास के गावों से आने वाले ग्रामीण और पढ़ने के लिए आने वाले बच्चों को बहुत दिक्कतें आती हैं. साथ ही गड्ढों में पानी भरा होने से दोपहिया वाहन चालक भी गिरकर चोटिल हो चुके हैं.


यह भी पढ़ें- खबर का असर: OBC की 10 जातियों के लिए खुशखबरी, महीने भर में लागू होंगी 20 करोड़ की योजनाएं!


साथ ही पढ़ाई करने आने बाले दिवनपुरा, खेमरी, पदमपुरा आदि गावों के बच्चे जो के गंदे पानी से निकलने को मजबूर हैं और गड्ढों के बगल से निकलने बाले वाहनों की वजह से कई बार उनके किताब कॉपी और कपड़े तक खराब हो जाते हैं. 


ज्ञापन के माध्यम से रखी यह मांग 
साथ ही ग्रामीणों ने ज्ञापन के माध्यम से मांग की है कि गंदे पानी की निकासी के लिए नाला खुदाई कराई जाए एवं खुदी पड़ी सड़क का जल्द से जल्द निर्माण कराया जाए, जिससे सरमथुरा उपखंड के ग्रामीणों को राहत मिल सके. ज्ञापन के दौरान बीएल खेमरी, सोनू, ऋषिकेश, विजय, मुनिकेश, धर्मन्द्र, बंटी, सोवरन, अमर सिंह सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे.


Reporter- Bhanu Sharma


यह भी पढे़ं- राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग करने वाली विधायक शोभारानी कुशवाहा पर BJP का एक और एक्शन


अपने जिले की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.