धौलपुर में चंबल उफान पर, प्रशासन का अलर्ट, पुलिस ने कहा सेल्फी के लिए जान से ना करें खिलवाड़
Dholpur : चंबल के उफान की तस्वीरें भयावह है, पुलिस ने लोगों से चंबल पर फोटोबाजी या फिर सेल्फी का खेल ना खेलने की अपील लोगों से की है.
Dholpur : राजस्थान के धौलपुर के सरमथुरा उपखंड में चंबल नदी में लगातार पानी की आवक होने से निचले इलाकों में जल भराव की समस्या शुरू हो गई है. जिला कलक्टर अनिल कुमार अग्रवाल ने सरमथुरा क्षेत्र के ग्राम पंचायत झिरी के मजरों और ढाणियों का दौरा कर बाढ़ की स्थिति का जायजा लिया.
चम्बल किनारे बसे सुदूर गांव झिरी के दौरे के दौरान जिला कलक्टर ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. ग्रामीणों से बातचीत कर कहा कि प्रशासन आपकी सुरक्षा के लिए पूरी तरह से मुस्तैद है. इस दौरान जिला कलक्टर ने बाढ़ से बचाव के लिए जिला आपदा नियंत्राण टीम को अलर्ट के निर्देश दिए.
उन्होंने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों झिरी, चन्द्रपुरा, दुर्गसी, शंकरपुर, खिलीडांडा, में बाढ़ से प्रभावित ग्रामीणों को भोजन पैकेट, आवश्यक दवायें उपलब्ध करवाने के निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि पानी कि आवक बढ़ने से जलस्तर में लगातार बढोत्तरी हो रही है.
साथ ही उन्होंने तहसीलदार, ग्राम विकास अधिकारी तथा पटवारी को पूरी तरह से अलर्ट रहने के निर्देश दिए. उन्होंने चिकित्सा अधिकारियों को मेडिकल टीम अलर्ट मोड़ पर रखने के निर्देश दिए. गर्भवती महिलाओं और बच्चों, बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए. आमजन को आवश्यक दवा किट उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए.
मच्छरों से बचने हेतु फॉगिंग करवाने, क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत का कार्य, बिजली, पानी आदि की व्यवस्था करवाने सहित पशुओं को टीकाकरण आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गये. कलेक्टर ने ग्रामीणों से सावधानी बरतने और नदी के पास नहीं जाने, नदी नालों की रपट पर आवाजाही नहीं करने की अपील की.
इस दौरान उपखण्ड अधिकारी सरमथुरा मनीष जाटव, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद शीशराम यादव, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जयन्ती लाल मीणा, संयुक्त निदेशक पशुपालन डॉ. सुनील माटा सहित अन्य मौजूद रहे.
इधर धौलपुर पुलिस की तरफ से सभी जिला वासियों से अपील की गयी है कि इस समय चम्बल नदी खतरे के निशान से लगभग 12 मीटर ऊपर 142 मीटर पर बह रही है, इसलिए चम्बल नदी के बहाव क्षेत्र के आसपास न जाएं और न ही सेल्फी या फोटो लेने का प्रयास करें, सतर्क एवं सुरक्षित रहें.
रिपोर्टर- भानु शर्मा
अन्य खबरें
सिरोही में रेस्क्यू में लगे SDRF के जवान बहे, बूंदी में 8 गांव में बाढ़, जालोर में मूसलाधार बारिश
बारां के अंता में कालीसिंध नदी उफान पर, मकान और खेत पानी में डूबे, स्कूलों में छुट्टी
धौलपुर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें