घर में बातें कर रही थी महिलाएं, अचानक आंगन में घुस आया मगरमच्छ, मचा हड़कंप
Bari, Dholpur News: बाड़ी उपखंड के रामसागर बांध किनारे कोयला गांव में एक घर में मगरमच्छ के घुसने से हड़कंप मच गया. घर की महिलाओं ने घर के आंगन में जब मगरमच्छ को देखा तो भी चिल्ला उठी. इसके बाद ग्रामीणों ने वन विभाग के टीम को सूचना दी. इस पर धौलपुर रेंज और बाड़ी रेंज से वन कर्मियों की टीम गांव कोयला गांव पहुंची, जहां घर के आंगन में बैठे मगरमच्छ का करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद मगरमच्छ का रेस्क्यू किया गया है. इसके बाद मगरमच्छ को रामसागर बांध में छोड़ा गया है.
घर में करीब 6 से 7 फीट लंबा मगरमच्छ आ गया
बाड़ी वन विभाग के रेंजर नकुल शर्मा ने बताया कि क्षेत्र के कोयला गांव में महेंद्र पुत्र सिरमौर मीणा के घर में करीब 6 से 7 फीट लंबा मगरमच्छ आ गया. संभावना कि मगरमच्छ विशिनगिर बाबा मंदिर के पास स्थित तालाब से गांव तक पहुचा और घर में घुस आया.
चिल्लाने लगी महिलाएं
घर की महिलाओं ने जब मगरमच्छ को आंगन में दीवार किनारे बैठे देखा तो वह घबरा गई और चिल्लाने लगी. इसकी जानकारी जब ग्रामीणों को हुई तो ग्रामीणों ने वन विभाग की टीम को सूचना दी.
मगरमच्छ काफी फुर्तीला था
सूचना पर धौलपुर उपवन संरक्षक के निर्देश पर धौलपुर से राधाकृष्ण शर्मा,गोपाल परमार,महावीर शर्मा,गजेंद्र सिंह और बाड़ी रेंज के रविंद्र कुमार एवं रामवीर कोयला गांव पहुचे. जहां उन्होंने घर के अंदर बैठे मगरमच्छ को करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद ग्रामीणों के सहयोग से रेस्क्यू किया है. मगरमच्छ के मुंह को बांधकर रामसागर बांध लाया गया. जहां सुरक्षित स्थान पर छोड़ा गया है. मगरमच्छ काफी फुर्तीला था, जो रेस्क्यू के दौरान टीम को काफी देर तक छकाता रहा.
मगरमच्छ कर रहे हैं गांव की ओर रुख
कोयला गांव निवासी शाहरुख खान, पप्पू राम, दीनदयाल, रामसिंह आदि ने बताया कि इस बार अच्छी बारिश से ग्रामीण क्षेत्र के आसपास के तालाब लबालब हो गए थे. अब रवि की फसल की सिंचाई को लेकर खेतों में पानी इंजन से किसानों द्वारा लिया जा रहा है. ऐसे में तालाबों का पानी कम हो रहा है, जिसके चलते तालाबों में मौजूद मगरमच्छ अब ग्रामीण क्षेत्र की ओर रुख कर रहे हैं. इसके लिए वन विभाग और चंबल घड़ियाल रेंज के अधिकारियों को जलीय जीवों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाना चाहिए अन्यथा कोई भी बड़ी घटना हो सकती है.