धौलपुर: पेट्रोल पंप से हुई चोरी की हुई घटना का पुलिस ने कुछ ही घंटो में किया पर्दाफाश
दिहौली थाना क्षेत्र के महदपुरा गांव में पेट्रोल पंप से हुई करीब 1 लाख 63 हजार रुपए की चोरी का दिहौली थाना पुलिस ने महज घटना के 12घंटे के भीतर ही घटना का पर्दाफाश कर दिया.
Dholpur News: जिले के राजाखेडा विधानसभा क्षेत्र के दिहौली थाना क्षेत्र के महदपुरा गांव में पेट्रोल पंप से हुई करीब 1 लाख 63 हजार रुपए की चोरी का दिहौली थाना पुलिस ने महज घटना के 12घंटे के भीतर ही घटना का पर्दाफाश कर दिया.
पेट्रोल पंप पर काम करने वाले चौकीदार सचिन (24) पुत्र रामवीर ने अपने गांव के संदीप (29) पुत्र रामनाथ ठाकुर के साथ मिलकर पेट्रोल पंप पर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था, जिन्हें गिरफ्तार कर 1 लाख 63 हजार रुपए बरामद कर लिए गए.
दिहोली थाना प्रभारी बीधाराम ने बताया कि महदपुरा गांव स्थित श्रीराम किसान सेवा केंद्र पेट्रोल पंप के मालिक कृष्ण मुरारी पुत्र राम प्रकाश शर्मा निवासी मांगरोल ने मामला दर्ज कराया था.
दी गई रिपोर्ट में बताया था कि महदपुरा गांव में उनका एक पेट्रोल पंप है. पिछले 2 दिन से वह पेट्रोल पंप पर कैश लेने नहीं गया था. जिस वजह से पेट्रोल पंप पर करीब पौने 2 लाख रुपए का कैश इकट्ठा हो गया. पीड़ित ने बताया कि पेट्रोल पंप पर कैश की सुरक्षा के लिए सचिन पुत्र रामवीर को लगाया गया था, जिसने पंप के सेल्समैन बृजमोहन को फोन कर कैश के चोरी होने की सूचना दी.
ये भी पढ़ें- श्रीगंगानगर: लुटेरी दुल्हन जेवरात-नकदी लेकर फरार, शादी के बाद युवक के सपने हुए चकनाचूर
इसके बाद घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल की जांच पड़ताल की इसके बाद पुलिस ने संदिग्ध आरोपियों से सख्ती से पूछताछ की, जिसपर दोनो आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया तथा नकबजनी की रूपयों को भी बरामद कर लिया. फिलहाल पुलिस आरोपियों से अन्य पुछताछ में जुटी हुई है.