Dholpur news: धौलपुर जिले में बारिश के साथ देर शाम आई तेज हवा ने अफरा तफरी मचा दी लोगों के छप्पर पोश मकान, टीन शेड तेज हवा से उखड़ गए. दर्जनों की तादाद में पेड़ भी उखड़ कर धराशाई हो गई.हालांकि फसल की दृष्टि से कोई नुकसान नहीं है. करीब आधे घंटे तक बारिश के साथ शुरू हुए तूफान ने लोगों का भारी नुकसान पहुंचाया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उधर बारिश से तापमान में भारी गिरावट आ गई. जिससे वातावरण का मौसम पूरी तरह से शीतल हो गया. शहर में चली आंधी ने काफी तबाही मचाई. जगह-जगह पेड़ और बिजली के तार टूटते नजर आये. साथ ही दो जगह आंधी के कारण घर की दीवारें भी गिर गई. और इस आंधी में दो जनों पर टीन शेड गिर गई. जिसके कारण उन्हें घायल अवस्था में जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया. प्रदेश में मंगलवार और बुधवार को कई जिलों को मौसम विभाग ने चेतावनी भी दी थी कि इन 2 दिनों में कुछ जिलों में तेज हवाओं के साथ आंधी और बरसात हो सकती है. 


यह भी पढ़ें-  नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने किया नए संसद भवन के बहिष्कार का ऐलान, लेकिन वजह है कुछ और, जानें


मंगलवार सुबह तक मौसम गर्म था. अचानक तेज आंधी के साथ बूंदाबांदी शुरू हो गई. आंधी के कारण पेड़ गिर कर सड़कों पर टूटते नजर आए. वही 2 लोग टीन शेड गिरने से घायल भी हो गए. जिनका उपचार जिला चिकित्सालय में किया जा रहा है. वहीं दूसरी घटना गांव में दीवार भी गिर गई. जिसके नीचे दबने से चार लोग घायल गए जिनको गंभीर अवस्था में जिला चिकित्सालय में लाया गया. जहां उनका उपचार किया जा रहा है.