राजाखेडा: मुख्यमंत्री रोजगार गारंटी योजना की कार्यशाला का हुआ आयोजन, ये लोग रहे मौजूद
मुख्यमंत्री का नवाचार है और यह पूर्णता राज्य मद से संचालित है जिसके अंतर्गत वर्ष 2022- 23 में महात्मा गांधी नरेगा योजना अंतर्गत 100 दिवस का रोजगार पूर्ण करने वाले परिवारों को अतिरिक्त 25 दिवस का रोजगार मुहैया कराया जाएगा.
Rajakhera: धौलपुर जिले की पंचायत समिति राजाखेड़ा के सभागार में विकास अधिकारी राकेश सिंघल की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना राजस्थान की एक दिवसीय आमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में पंचायत समिति के सरपंच गण कनिष्ठ तकनीकी सहायक ग्राम विकास अधिकारी जूनियर असिस्टेंट ग्राम रोजगार सहायक इत्यादि ने उत्साह पूर्वक भाग लिया.
कार्यशाला में सर्वप्रथम संभागीय का स्वागत अभिभाषण के उपरांत राज्य संदर्भ व्यक्ति प्रमोद कुमार शर्मा ने कहा कि यह मुख्यमंत्री का नवाचार है और यह पूर्णता राज्य मद से संचालित है जिसके अंतर्गत वर्ष 2022- 23 में महात्मा गांधी नरेगा योजना अंतर्गत 100 दिवस का रोजगार पूर्ण करने वाले परिवारों को अतिरिक्त 25 दिवस का रोजगार मुहैया कराया जाएगा. साथ ही विशेष योग्यजन को यह 100 दिवस का रोजगार अतिरिक्त प्रदान किया जाएगा.
इस अवसर पर शर्मा द्वारा ग्राम पंचायत के सरपंच गणों और ग्राम विकास अधिकारी और जनप्रतिनिधि अधिकारी कर्मचारियों से आह्वान किया कि वे अपनी-अपनी ग्राम पंचायतों में स्वच्छता के कार्यों को तरजीह देकर ग्राम पंचायतों को स्वच्छ निर्मल और आदर्श बनाने की राज्य सरकार और केंद्र सरकार की मुहिम को आगे बढ़ाते हुए घर-घर कचरा संग्रहण रेट्रोफिटिंग आरआरसी निर्माण केंद्र मैजिक पिट सोक पिट कंपोस्ट पिट वर्मी कंपोस्ट इत्यादि का निर्माण कर और स्वच्छता कार्यों में जनमानस का सहयोग लेकर अच्छे कार्य कराएं.
साथ ही जिला कलेक्टर की मंशा है कि जिले की सभी ग्राम पंचायतें में स्वच्छता के कार्य संपादित कर उन्हें स्वच्छ निर्मल और आदर्श ग्राम पंचायत बनावे प्रमोद शर्मा ने कहा कि किसी भी परेशानी समस्या वह हेल्प के लिए पूरी पंचायत समिति की टीम हमेशा तत्पर है इस अवसर पर कार्यशाला को संबोधित करते हुए विकास अधिकारी राकेश सिंघल ने कहा के महात्मा गांधी नरेगा योजना अंतर्गत 100 दिवस पूरे करने वाले परिवारों को मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना राजस्थान से आवश्यक रूप से लाभान्वित करें और जिन परिवारों के 70..75 दिनों से ऊपर कार्य कर लिया है.
आपको बता दें कि उनके 100 दिवस शीघ्र पूर्ण कराएं साथ ही पात्र लोगों को योजना का लाभ दें. इस अवसर पर उन्होंने विस्तार पूर्वक योजना की जानकारी दी. एमआईएस मैनेजर चंद्रेश मित्तल ने सभी तकनीकी पहलुओं पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना राजस्थान की बारीकियों पर प्रकाश डाला इस अवसर पर विभागीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहें.
Reporter: Bhanu Sharma
जयपुर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.
यह भी पढ़ेंः
आखिर क्यों Kangana बोलीं कि 'मेरे पिता सुबह-शाम जय मोदी-योगी कहते हैं', कहीं ये तो नहीं है इरादा ?
Rajasthan Alert: राजस्थानवासियों के लिए भारी रहेगा कल का दिन, इतने घंटों तक गुल रहेगी बिजली