Dholpur News: धौलपुर जिले के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में रीट परीक्षा 2022 के प्रमाण पत्र लेने पहुंचे अभ्यर्थियों ने हंगामा कर दिया. सैकड़ों की संख्या में पहुंचे रीट अभ्यर्थियों ने विद्यालय के गेट तोड़ दिया और विद्यालय के स्टाफ से अभद्रता की.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अभ्यर्थियों के हंगामे को देख विद्यालय प्राचार्य ने तत्काल पुलिस को सूचना दी,सूचना पर पहुंची पुलिस ने अभ्यर्थियों से समझाइस कर मामला शांत कराया और उसके बाद पुलिस कस्टडी में प्रमाण पत्रों का वितरण किया गया.


यह भी पढे़ं- 'सॉरी मां...अगले जन्म तेरा ही बेटा बनूं पर किसी से प्यार न हो' कहकर युवक ने खुद को मारी गोली


विद्यालय प्राचार्य रमाकांत शर्मा ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से रीट परीक्षा 2022 के करीब 9 हजार प्रमाण विद्यालय में आये हैं. प्रमाण पत्रों का वितरण करने के लिए विद्यालय में तीन काउंटर बनाये हैं.आज गुरूवार को तीनों काउंटरों पर प्रमाण पत्र लेने वाले अभ्यर्थियों की लाइन लगी हुई थी.


इनमें से कुछ अभ्यर्थियों ने विद्यालय के गेट को तोड़ कर हंगामा कर दिया और विद्यालय स्टाफ से अभद्रता करने लगे. अभ्यर्थियों के हंगामा को देख पुलिस को सूचना दी. पुलिस के आने के बाद मामला शांत हुआ और पुलिस की मौजूदगी में प्रमाण पत्रों का वितरण किया गया.


Reporter- Bhanu Sharma