Trending Photos
Palwal News: पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती के अवसर पर गांव सिहोल स्थित धानुका एग्रीकल्चर रिसर्च एंड टेक्नोलॉजी सेंटर में आयोजित किसान दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि हरियाणा के कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल पहुंचे. इस अवसर पर मंत्री विपुल गोयल ने किसानों द्वारा लगाई गई स्टॉलर्स का अवलोकन भी किया. इस मौके पर विपुल गोयल ने कहा कि भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह किसानों के मसीहा थे. जिन्होंने संपूर्ण जीवन किसानों के लिए संघर्ष किया. वहीं मंत्री ने किसान आंदोलन कर रहे लोगों पर भी निशाना साधा.
हरियाणा के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन, शहरी स्थानीय निकाय और नागरिक उड्डयन मंत्री विपुल गोयल ने किसान दिवस पर लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार किसान हितैषी सरकार है. भाजपा ने किसानों के हित में अनेक ऐतिहासिक फैसले लिए हैं, जिससे कि किसानों की आय को बढ़ाकर आत्मनिर्भर बनाया जा सके. कांग्रेस किसानों के नाम पर राजनीति कर रही है. कांग्रेस के समय में किसानों का भला नहीं किया गया.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस राज में स्वामीनाथन आयोग का गठन किया गया था और किसानों का आय को डेढ़ गुणा बढ़ाने की बात कही गई थी, लेकिन उस समय में किसानों की आय को नहीं बढ़ाया जा सका. मगर भाजपा ने 10 वर्षो में स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों को समायोजित कर लागू किया गया. आज किसानों की आमदनी लागत मूल्य से डेढ गुणा ज्यादा हो रही है. उन्होंने कहा कि वर्ष 2004 से लेकर वर्ष 2024 तक हरियाणा प्रदेश में 14 प्रकार की फसलों को एमएसपी पर खरीदा जाता था. भाजपा ने किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए 24 प्रकार की फसलों को एमएसपी पर खरीदने का काम किया है.
विपुल गोयल ने कहा कि आज का युग नई टेक्नोलॉजी का है. अब हरियाणा के किसान भी आधुनिक तरीके से खेती करने लगे हैं. भाजपा सरकार किसानों को आगे बढ़ाने का कार्य कर रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के समय में किसानों को मुआवजे के नाम पर दो रुपये और पांच रुपये के चेक दिए जाते थे, लेकिन भाजपा सरकार में किसानों को सबसे ज्यादा मुआवजा देने का कार्य किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किसानों के लिए किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत की गई. किसानों की फसलों को सुरक्षित करने के लिए किसान बीमा योजना चलाई गई है. किसानों की भूमि के स्वास्थ्य में सुधार करने के लिए सोयल हेल्थ कार्ड बनाए जा रहे हैं, ताकि किसानों की फसलों के उत्पादन में बढ़ोतरी हो सके.
विपुल गोयल ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए तीनों कृषि कानून किसानों के पक्ष में है. कृषि कानूनों से किसानों को लाभ होगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस कृषि कानूनों के नाम पर किसानों को गुमराह करने का कार्य कर रही है.
INPUT: RUSHTAM JAKHAR