Saramthura: चंबल नदी का जलस्तर बढ़ने से झिरी पंचायत के पांच गांवों से संपर्क टूटा
बसेड़ी विधानसभा के सरमथुरा कोटा बैराज से चंबल नदी में पानी छोडने से उपखंड में चंबल नदी का जलस्तर बढ गया है. झिरी पंचायत में बाढ के हालात पैदा हो गए हैं.
Dholpur: धौलपुर जिले के बसेड़ी विधानसभा के सरमथुरा कोटा बैराज से चंबल नदी में पानी छोडने से उपखंड में चंबल नदी का जलस्तर बढ गया है. झिरी पंचायत में बाढ के हालात पैदा हो गए हैं. चंबल नदी का जलस्तर बढ़ने से झिरी पंचायत के 5 गांवों का संपर्क बिल्कुल कट गया है. उपखंड प्रशासन के अधिकारी ने झिरी में डेरा डाल कर लोगो को सुरक्षित जगह पर भेज दिया गया है. चंबल नदी का जलस्तर बढ़ने से शंकरपुर, हल्लूकापुरा, रूधकापुरा पनावती और भगतपुरा आदि गांवो से संपर्क कट गया है.
एसडीएम मनीष कुमार जाटव ने चंबल नदी के डूब क्षेत्र में लोगों के आवागमन पर रोक लगा दी है. लोगो से सुरक्षित स्थान पर पहुंचने की अपील की है. उपखंड प्रशासन के अधिकारी स्थिति पर लगातार नजर बनाएं हुए हैं. हालांकि गुरुवार सुबह चंबल नदी में पानी का लेवल स्थिर होने के बाद प्रशासन के अधिकारियों ने राहत की सांस ली है. फिर भी प्रशासन के अधिकारी अलर्ट हैं और डूब क्षेत्र से लोगों को निकालने का प्रयास कर रहें.
Reporter- Bhanu Sharma
ये भी पढ़ें- सचिन पायलट से होने वाले हर सवाल का एक ही जवाब मिलता है, क्या है असल रणनीति
लाइव टीवी देखने के लिए यहां क्लिक करें