एसपी ने लिया लक्खी मेले की तैयारियां का जायजा, भीड़ नियंत्रित करने के दिए ये निर्देश
देवछठ के मौके पर धौलपुर शहर में तीर्थराज मचकुंड पर और अब्दाल शाह वाले बाबा पहाड़ पर लक्खी मेला आयोजित होगा, जिसकी तैयारियां का जायजा लेने के लिए बुधवार को धौलपुर एसपी धर्मेंद्र सिंह और नगर परिषद धौलपुर की सभापति खुशबू सिंह मचकुंड एवं पहाड़ वाले बाबा की दरगाह पर पहुंची.जहां उन्
धौलपुर: देवछठ के मौके पर धौलपुर शहर में तीर्थराज मचकुंड पर और अब्दाल शाह वाले बाबा पहाड़ पर लक्खी मेला आयोजित होगा, जिसकी तैयारियां का जायजा लेने के लिए बुधवार को धौलपुर एसपी धर्मेंद्र सिंह और नगर परिषद धौलपुर की सभापति खुशबू सिंह मचकुंड एवं पहाड़ वाले बाबा की दरगाह पर पहुंची.जहां उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.उनके साथ नगर परिषद आयुक्त लजपाल सिंह सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।
इस दौरान एसपी धर्मेंद्र सिंह ने पुलिस अधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद करने के निर्देश दिए.एसपी सिंह ने बताया कि मचकुंड के कुछ घाटों पर सुरक्षा जालियां लगाई जा चुकी हैं, जहां कमी थी वहां लगाने के निर्देश दिए हैं.हमारी पूरी कोशिश है कि किसी भी तरह से श्रद्धालुओं को मेले में किसी तरह की परेशानी नहीं होने दी जाएगी।
इस दौरान सभापति खुशबू सिंह ने निर्देश दिए कि मेले में किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं आनी चाहिए.उन्होंने साफ सफाई का निरीक्ष्ण करते हुए वहां मौजूद कर्मचारियों को निर्देश दिए कि साफ सफाई में कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.बाहर से आने वाले लोगों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं आनी चाहिए.जिससे बाहर से आने वाले लोगों में अच्छा मैसेज जाए.इस दौरान महंत कृष्ण दास ने सभापति को समस्याओं से अवगत कराया.जिसे उन्होंने तुरंत दूर करने के निर्देश दिए.सिंह ने कर्मचारियों को निर्देश देते हुए कहा कि यह मेला धार्मिक आस्था से जुड़ा हुआ है, इसीलिए किसी भी प्रकार की कमी नहीं आनी चाहिए.
इसके बाद सभापति पहाड़ पर पहुंची, जहां पहाड़ उर्स कमेटी के सदस्य सद्दाम ने उन्हें वहां की व्यव्यस्थों के बारे में अवगत कराया.इस मौके पर सभापति सिंह ने कहा कि कोई समस्या हो तो मेरे को अवगत कराएं.आयुक्त लजपाल सिंह ने कहा कि परिषद द्वारा सभी व्यवस्थाओं को अंजाम दिया जा रहा है.इसके अलावा कर्मचारियों की ड्यूटी लगा रखी है.अगर कोई समस्या आती है तो उसका शीघ्र निराकरण करवाया जाएगा.
Reporter- Bhanu Sharma
अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें