Dholpur: धौलपुर के बसेड़ी विधानसभा के सरमथुरा कस्बे में इन दिनों आवारा सांडों का आतंक बना हुआ हैं. आवारा घूमते सांड कब किसको अपनी चपेट में ले लें,  इसको लेकर लोग आतंकित रहते हैं. कस्बे के सब्जी मंडी इलाके में दो सांडों की आपसी लड़ाई का वीडियो सोशल ​मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दो सांड सब्जी मंडी में दुकानों के सामने अचानक से लड़ने लग जाते हैं जिन्हें देखकर दुकानदार और राहगीर इधर-उधर दौड़ते दिखाई दे रहें हैं. इस लड़ाई में  सांडों  बाजार में रखी मोटरसाइकिल और दुकान पर रखें कूलर को गिरा दिया. जिसमें दुकानदार का काफी नुकसान हो गया. दुकानदार सौरभ गोयल ने बताया कि सांडों का हर रोज यही हाल रहता हैं ये बीच रोड पर आपस में लड़ते रहते हैं,  जिससे रास्ते में जाम लग जाता है. आवारा घूमते सांडों से बड़े बुजुर्गों के साथ साथ बाजार में महिलाओं एवं बच्चों को भी काफी खतरा बना रहता हैं. साथ ही अब तक कई लोग आवारा सांडो की चपेट में आकर चोटिल भी हो चुके हैं लेकिन प्रसाशन के द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाये गए हैं. स्थानीय लोगों ने घातक बन चुके इन सांडों की कस्बे से दूर व्यवस्थाा करने की मांग की हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 


Reporter- Bhanu Sharma


 


यह भी पढ़ें - बस्सी में समझाइश के बाद बीसलपुर पेयजल लाइन बिछाने का कार्य शुरू


 


 


अपने जिले की खबरों को जानने के लिए यहां क्लिक करें