पति से झगड़े के बाद महिला को आया गुस्सा, 3 महीने की बच्ची को दीवार पर फेंक कर मारा
धौलपुर जिले के राजाखेड़ा विधानसभा के मनिया थाना इलाके के एक गांव में ममता को शर्मसार करने का एक मामला सामने आया है. जहां एक कलयुगी मां ने 4 दिन पूर्व आभूषण की मांग को लेकर अपनी 3 माह की मासूम को दीवार पर पटक कर मार दिया, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई थी.
Dholpur: राजस्थान के धौलपुर जिले के राजाखेड़ा विधानसभा के मनिया थाना इलाके के एक गांव में ममता को शर्मसार करने का एक मामला सामने आया है. जहां एक कलयुगी मां ने 4 दिन पूर्व आभूषण की मांग को लेकर अपनी 3 माह की मासूम को दीवार पर पटक कर मार दिया, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई थी. मामले में कार्रवाई करते हुए मनिया थाना पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है.
मनिया थाना प्रभारी सुमन कुमार चौधरी ने बताया कि आगरा के लादूखेड़ा गांव की रहने वाली विवाहिता चंचल की शादी कुछ साल पूर्व सुंदरपुर गांव मनियां के रहने वाले कृष्ण कुमार से हुई थी. शादी में मिली सोने की अंगूठी और सोने की चैन को कृष्ण कुमार ने अपने पास संभाल कर रखा था. 4 दिन पहले आरोपी महिला चंचल ने अपने सोने के गहने पति से मांगे. जिस पर कृष्ण कुमार ने पहले देने से मना कर दिया. जिससे दोनों पति पत्नी के बीच झगड़ा हो गया.
चंचल की जिद के चलते उसके पति ने उसे गहने दे दिए, फिर भी आरोपी चंचल का गुस्सा शांत नहीं हुआ और उसने गोद में बैठी 3 माह की मासूम शिल्पी को दीवार पर दे मारा. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई. जिसे उपचार के लिए आगरा के निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. जिसके बाद आरोपी महिला के पति कृष्ण कुमार ने अपनी पत्नी के खिलाफ मासूम की हत्या करने का मुकदमा दर्ज करा दिया. जिस पर कार्रवाई करते हुए मनिया पुलिस ने आरोपी महिला चंचल को गिरफ्तार कर लिया है, जिसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां से न्यायालय ने आरोपी महिला को 15 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है.
Reporter: Bhanu Sharma
यह भी पढ़ें: प्रतापगढ़ में जमीनी विवाद को लेकर आपसे में भीड़े दो पक्ष, दो लोगों की चाकू से गोदकर हत्या
अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें