Dholpur news :धौलपुर जिले के बाड़ी उपखंड के कंचनपुर थाना क्षेत्र में एक महिला ने पड़ोसी के खिलाफ रेप का मामला दर्ज कराया है.थाने में दर्ज कराए गए मामले में पीड़िता ने बताया है कि उसका पति जरूरी काम से घर के बाहर गया हुआ था. इसी दौरान पड़ोसी युवक उसके कमरे में घुस गया और दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया .


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़े :बीदासर देहात में भाजपा के एक मजबूत स्तम्भ पार्टी का दामन छोड़ हुए,काग्रेंस में शामिल


रात को युवक कमरे मे घुसा 
पीड़िता ने थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट में पीड़ित महिला ने बताया कि 23 अक्टूबर को उसका पति गांव से बाहर गया हुआ था. घर में एक कमरे में महिला अकेली थी, तो दूसरे कमरे में उसकी सास और घर वाले सो रहे थे.रिपोर्ट में बताया गया है कि रात को महिला बाथरूम के लिए गई हुई थी इसी दौरान पड़ोस में रहने वाला युवक उसके कमरे में घुस गया. जैसे ही पीड़िता बाथरूम करने के बाद वापस कमरे में लौटी तो आरोपी युवक ने उसे दबोच लिया, जहां आरोपी ने महिला के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया.
इसी दौरान महिला की चीख सुनकर बगल के कमरे में सो रहे परिजन आ गए, जिन्हें देख आरोपी युवक महिला की नाक में घूंसा देकर मौके से फरार हो गया. पीड़ित महिला की शिकायत पर थाने में नामजद आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया गया है, जिसको लेकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.आरोपी के खिलाफ थाने मे पास्को एक्ट में मामला दर्ज है.


यह भी पढ़े :हाईकोर्ट ने कलेक्टर को दिया आदेश,अवैध खनन रोकने के लिए करे कार्रवाई