Rajasthan news :दूंकर सरपंच प्रतिनिधि रूपाराम भामू के भाजपा छोड़ कर कांग्रेस में शामिल होना भाजपा प्रत्याशी संतोष मेघवाल के लिए बड़ा झटका है. रूपाराम ने बताया कि विगत चुनाव में भाजपा के साथ था, स्थानीय नेता सहयोग नहीं करते हैं.
Trending Photos
Rajasthan election news :सुजानगढ़ तहसील के बीदासर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत दूंकर के सरपंच प्रतिनिधि रूपाराम भामू ने अपने समर्थकों के साथ भाजपा का साथ छोड़ कर कांग्रेस का दामन थामा लिया है . दूंकर सरपंच प्रतिनिधि रूपाराम भामू के भाजपा छोड़ कर कांग्रेस में शामिल होना भाजपा प्रत्याशी संतोष मेघवाल के लिए बड़ा झटका है. भामू भाजपा के देहात मंडल में कोषाध्यक्ष के पद पर कार्यरत थे तथा बीदासर क्षेत्र में आने वाले भाजपा के नेताओं का अपने आवास पर पूरा मान-सम्मान करते थे.
यह भी पढे :हाईकोर्ट ने कलेक्टर को दिया आदेश,अवैध खनन रोकने के लिए करे कार्रवाई
स्थानीय नेता से नाराजगी
रूपाराम भामू बीदासर देहात में भाजपा के एक मजबूत स्तम्भ के रूप में अपनी पहचान रखते थे, जिन्होने चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस में शामिल हो कर भाजपा प्रत्याशी को बड़ा झटका दिया है. विधायक मनोज मेघवाल ने कांग्रेस का दुपट्टा पहना कर सरपंच प्रतिनिधि रूपाराम का कांग्रेस में स्वागत किया. रूपाराम ने बताया कि विगत चुनाव में भाजपा के साथ था, स्थानीय नेता सहयोग नहीं करते हैं.
मनोज मेघवाल से संतुष्ट हूं तथा बीदासर के सभी सरपंच साथ है. रूपाराम ने कांग्रेस के 40 से 50 हजार वोटों से जीतने का दावा किया है. इस दौरान पूर्व देहात अध्यक्ष विद्याधर बेनीवाल, धर्मेन्द्र कीलका, सरपंच संघ के जिला अध्यक्ष विकास सारण, सरपंच संघ अध्यक्ष सुरेन्द्रसिंह राठौड़ सहित अनेक सरपंच, सरपंच प्रतिनिधि एवं दूंकर के लोग मौजूद थे.
यह भी पढ़े : प्रियंका गांधी के बाद सीएम अशोक गहलोत ने साधा मोदी पर निशाना