जिले में 10 दिवसीय दशामाता उत्सव का हुआ समापन, भक्तों ने निकाली शोभायात्रा
डूंगरपुर जिले के सागवाडा उपखंड सहित जिलेभर में पिछले 10 दिन से चल रहा दशामाता व्रतोत्सव का आज समापन हो गया. समापन के मौके पर डूंगरपुर जिले के भक्तों ने घरों में स्थापित की गई दशामाता की प्रतिमाओ की शोभायात्रा निकाली और पूजा-अर्चना के बाद प्रतिमाओं को जलाशयों में विसर्जित किया.
Sagwara: डूंगरपुर जिले के सागवाडा उपखंड सहित जिलेभर में पिछले 10 दिन से चल रहा दशामाता व्रतोत्सव का आज समापन हो गया. व्रतोत्सव के अंतिम दिन विभिन्न गांवों में भक्तों ने दशामाता की प्रतिमाओं की शोभायात्रा निकाली. इस दौरान विभिन्न जलाशयों पर पूजा-अर्चना के बाद दशा माता की प्रतिमाओं का विसर्जन किया. भक्तों ने परिवार में सुख-सम्रद्धि की कामना की.
डूंगरपुर जिले में महिलाओं द्वारा परिवार में सुख-सम्रद्धि की कामना को लेकर मनाए जाने वाले 10 दिवसीय दशामाता वेव्रत पर्व का आज समापन हो गया. दशामाता व्रत के समापन के मौके पर डूंगरपुर जिले के सागवाडा उपखंड क्षेत्र के साथ डूंगरपुर, सीमलवाड़ा, आसपुर, साबला, बिछीवाड़ा, चिखली सहित अन्य क्षेत्रों में भक्तों ने घरो में स्थापित की गई दशामाता की प्रतिमाओं की शोभायात्रा निकाली और पूजा-अर्चना के बाद प्रतिमाओं को जलाशयों में विसर्जित किया.
श्रावणी अमावस्या पर जिले भर में भक्तों ने अपने घरो में दशामाता की प्रतिमा स्थापित की थी और 10 दिनों तक घरो में प्रतिमा की पूजा अर्चना के साथ धार्मिक अनुष्ठान चले. आज प्रतिमा विसर्जन से पहले भक्तों ने गाजे-बजे के साथ दशामाता की शोभायात्रा निकाली. धार्मिक गीतों पर झूमते हुए भक्त माता की प्रतिमाए लेकर निकटतम जलाशयों पर पहुचे और पूजा-अर्चना के बाद प्रतिमाओं को जलाशयों में विसर्जित किया.
ये भी पढ़ें- Bhilwara:चार मासूमों और दंपति की तलवार से गला काटकर हत्या मामले में अदालत ने सुनाई फांसी की सजा
इस दौरान कई स्थानों पर महिलाओं और युवतियों में माता का भाव भी आया. इधर प्रतिमा विसर्जन के चलते शहर से सटे दो नदी पुल, एडवर्ड समंद, देवसोमनाथ नदी और बेणेश्वर धाम स्थित त्रिवेणी संगम सहित अन्य जलाशयों पर दिन भर भीड़ रही और प्रतिमा विसर्जन का दौर चलता रहा.
डूंगरपुर जिले की खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
Reporter- Akhilesh Sharma