Dungarpur: डूंगरपुर जिले में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने अपनी मांगों को लेकर एसबीपी कॉलेज के बाहर धरना देते हुए प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के बाद एबीवीपी ने कॉलेज प्राचार्य को उच्च शिक्षा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन में एबीवीपी ने छात्र संघ चुनाव से पहले शत-प्रतिशत प्रवेश प्रक्रिया को पूर्ण करने की मांग की है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

डूंगरपुर जिले में छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता आज एसबीपी कॉलेज के बाहर एकत्रित हुए. इस दौरान विद्यार्थियों की मांगों को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने एसबीपी कॉलेज के गेट के बाहर धरना देते हुए प्रदर्शन किया. इस मौके पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारियों ने बताया कि सरकार की ओर से 26 अगस्त को छात्रसंघ चुनाव करवाने के आदेश दिए गए है.


यह भी पढ़ें - JEE Main Result Season-2 के नतीजे हुए जारी, कोटा की स्नेहा पारीक ने किया कमाल


जिसके तहत 18 अगस्त से चुनाव प्रक्रिया प्रारंभ हो जाएगी और इसी दिन मतदाता सूचि भी जारी होनी है लेकिन राजस्थान में कई कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में अभी तक प्रवेश प्रकिया पूर्ण नहीं हुई है. साथ ही उन्होंने बताया कि स्नातक प्रथम वर्ष का शिक्षण कार्य 17 अगस्त से शुरू होने जा रहा है. वहीं स्नातक तृतीय वर्ष का परिणाम आना अभी शेष है. इस कारण स्नातकोत्तर के विद्यार्थियों को प्रवेश छात्रसंघ चुनाव से पहले नहीं हो पाएगा. 


इस कारण पीजी के विद्यार्थी चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं कर पाएंगे, ऐसे में एबीवीपी ने विश्व विद्यालय प्रशासन और सरकार पर लोकतंत्र की हत्या कर छात्रसंघ चुनाव करवाने का आरोप लगाया है. धरना-प्रदर्शन के बाद एबीवीपी ने कॉलेज प्राचार्य को उच्च शिक्षा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में एबीवीपी ने छात्र संघ चुनाव से पहले शत-प्रतिशत प्रवेश प्रक्रिया को पूर्ण करने की मांग की है.


Reporter: Akhilesh Sharma


डूंगरपुर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


खबरें और भी हैं...


Optical Illusion : सिर्फ 20 सैकेंड में प्यार में आपकी कमजोरी से पर्दा उठा देगी ये तस्वीर


JEE Main 2022: स्नेहा ने हासिल की आल इंडिया रैंक-2, आल इंडिया गर्ल टॉपर भी रही


खाटूश्यामजी में दर्दनाक हादसा, द्वार खुलते ही मची भगदड़, तीन महिलाओं की कुचलकर मौत, तीन घायल