Aspur: भगवान के घर देर है अंधेर नहीं, मंदिर में चोरी का आरोपी गिरफ्तार
Aspur, Dungarpur News: डूंगरपुर की आसपुर विधानसभा की साबला पुलिस ने मंदिर के दानपात्र को तोड़कर हजारों की नगदी चुराकर ले जाने के आरोपी को गिरफ्तार किया है.
Aspur, Dungarpur News: डूंगरपुर की आसपुर विधानसभा की साबला पुलिस ने मंदिर में चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया. पुलिस ने तालोरा गांव के मंदिर में हुई चोरी की वारदात का खुलासा कर दिया है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त बाइक को भी जब्त किया है. साबला थाने के थानाधिकारी मोहम्मद रिजवान खान ने बताया कि 5 नवम्बर को तालोरा निवासी अमरजी पुत्र गागजी पाटीदार ने थाने में आकर रिपोर्ट दी थी. रिपोर्ट में अमरजी पाटीदार ने बताया था कि तालोरा गांव में बालाजी सीरा बावसी का मंदिर है, अमरजी उस मंदिर में सेवा का काम करता है. 2 नवम्बर की सुबह अमरजी मंदिर सेवा के लिए गया था, इस दौरान जब अमरजी ने मंदिर में प्रवेश किया तो मंदिर की दानपेटी का ताला टूटा हुआ था. वहीं दानपेटी में से हजारों का दान गायब था. अमरजी पाटीदार की रिपोर्ट पर साबला थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया.
जिसके बाद थानाधिकारी मोहम्मद रिजवान के नेतृत्व में हैड कांस्टेबल गजेन्द्र सिंह, कांस्टेबल राजेन्द्र सिंह, सुरेन्द्र सिंह, हर्षवर्धन सिंह, जयपाल सिंह और युवराज सिंह की टीम का गठन किया गया. टीम ने मामले में अनुसन्धान शुरू किया. इस दौरान टीम को उदयपुर जिले के झल्लारा थाना क्षेत्र के खोलडी फला हिरावत निवासी भैरुलाल पुत्र माना माल पर संलिप्ता सामने आई. जिस पर साबला थाना पुलिस ने भैरुलाल को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने अपने साथियों के साथ वारदात को करना कबूल किया. जिस पर पुलिस ने आरोपी भेरुलाल को गिरफ्तार किया और उसके कब्जे से वारदात में प्रयुक्त बाइक को भी जब्त किया. पुलिस अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास के साथ आरोपी से और पूछताछ कर रही है.
Reporter - Akhilesh Sharma
यह भी पढे़ं- लड़का बनकर लोगों के दिल धड़काती है राजस्थान की यह लड़की, वीडियोज मचाते हैं तहलका