Aspur: डूंगरपुर जिले की आसपुर थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. आसपुर पुलिस की टीम ने अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का खुलासा किया है. मामले में पुलिस ने दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने गुजरात और राजस्थान में वाहन चोरी की 20 वारदातें करना कबूला है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जिले के आसपुर थाने के थानाधिकारी सवाई सिंह सोढा ने बताया कि 8 अक्टूबर को सोजत निवासी शेषाराम पुत्र सोहनलाल परिहार ने  होटल के बाहर से खुद के बोलेरो केंपर चोरी होने की रिपोर्ट दी थी. वहीं, 8 अक्टूबर को ही आसपुर गोल निवासी इस्तियाक मोहम्मद पुत्र सत्तार खान ने दुकान के बाहर से पिकअप चोरी होने की रिपोर्ट दी थी. 


दोनों मामले दर्ज करते हुए जांच के लिए थानाधिकारी सवाई सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया. पुलिस टीम ने अपना अनुसंधान शुरू किया. आसपुर कस्बे में लगे सीसीटीवी कैमरों को पुलिस की ओर से खंगाला गया. वहीं, मुखबिर तंत्र से मिली सूचना पर उदयपुर जिले के पहाड़ा थाना क्षेत्र निवासी दो संदिग्धों को हिरासत में लिया गया.


इस दौरान दोनों संदिग्धों से गहनता से पूछताछ की गई, तो दोनों ने आसपूर से बोलेरो, केंपर और पिकअप चुराने की वारदात को स्वीकार किया, जिस पर पुलिस ने 22 वर्षीय राजेंद्र और रणजीत को गिरफ्तार किया. इधर, थानाधिकारी सवाई सिंह ने बताया कि पूछताछ में इसके अलावा दोनों आरोपियो ने राजस्थान और गुजरात के कई जिलों में वाहन चोरी की 20 वारदातें करना और कबूला है. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रहा है. वहीं, चोरी किए गए वाहनों के बरामदगी के प्रयास में भी जुटी है. 


Reporter-Akhilesh Sharma


यह भी पढ़ेंः 


निकाह के बाद IAS अतहर की बेगम महरीन कुछ अलग अंदाज में आई नजर, फोटोज हो रही वायरल


निकाह के बाद महरीन काजी ने शेयर की पहली तस्वीर, लोग बोले- उफ्फ्फ्फ..कयामत ढा रही हो