डूंगरपुर जिला परिषद सीट कनबा के उपचुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशी ने भरा नामांकन, कांग्रेस ने नहीं खोले पत्ते
डूंगरपुर जिले में पंचायतीराज चुनाव 2023 के तहत जिला परिषद के वार्ड संख्या 3 कनबा सीट के लिए आज से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.
Dungarpur News : डूंगरपुर जिले में पंचायतीराज चुनाव 2023 के तहत जिला परिषद के वार्ड संख्या 3 कनबा सीट के लिए आज से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इसी के तहत भाजपा की ओर घोषित प्रत्याशी तेजपाल पदमात ने भाजपा नेताओं के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचकर उप जिला निर्वाचन अधिकारी के समक्ष अपना नामांकन दाखिल किया. इस मौके पर भाजपा नेताओं ने उपचुनाव में भाजपा की जीत का दावा किया.
डूंगरपुर जिले में पंचायतीराज उपचुनाव 2023 के तहत डूंगरपुर जिला परिषद के वार्ड संख्या-3 कनबा सीट के लिए 7 मई को चुनाव होना है. इसी को लेकर आज से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. नामांकन प्रकिया के पहले दिन भाजपा की ओर से घोषित प्रत्याशी तेजपाल पदमात ने आज अपना नामांकन दाखिल किया. भाजपा प्रत्याशी तेजपाल पदमात बांसवाडा-डूंगरपुर सांसद कनकमल कटारा, भाजपा जिला अध्यक्ष प्रभु पंड्या व सभापति अमृतलाल कलासुआ सहित अन्य भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओ के साथ रैली के रूप में कलेक्ट्रेट पहुंचे.
जहां पर भाजपा प्रत्याशी तेजपाल पदमात ने उप जिला निर्वाचन अधिकारी हेमेन्द्र नागर को अपना नामांकन पत्र सौपा. इधर इस मौके पर भाजपा नेताओं ने उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी की जीत का दावा किया. गौरतलब है कि जिला परिषद की तेजपाल पदमात ने पहले भी कनबा सीट से भाजपा प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ा था लेकिन कांग्रेस प्रत्याशी से वे हार गए थे. वही कांग्रेस प्रत्याशी के निधन के बाद ये सीट रिक्त हुई है. इधर अभी तक कांग्रेस की ओर से अपना अधिकृत प्रत्याशी घोषित नहीं किया गया है.
यह भी पढ़ें-
Rajasthan Weather Update: राजस्थान में धूलभरी आंधी चलने के बाद हुई बारिश, जानें आगे कैसा रहेगा मौसम
Barmer: मेगा हाईवे पर 2 ट्रेलर में भिड़ंत 3 लोगों की जिंदा जलने से मौत, 1 गंभीर घायल