Dungarpur: डूंगरपुर जिले की कोतवाली थाना पुलिस ने शादी के लिए लड़की दिखाने के बहाने हजारों रुपए की ठगी के 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों आरोपियों ने पीड़ित से लड़की दिखाने के बहाने 70 हजार रुपए की ठगी की थी. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

डूंगरपुर जिले के कोतवाली थाने के थानाधिकारी दिलीप दान चारण ने बताया कि रमेश मेघवाल निवासी तवाब फला मेघवालो का वास थाना रामसिन जालोर ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. रमेश ने बताया था कि वह अपने जीजा के घर गुजरात गया था, जहा आरोपी अनिल कुमार पुत्र हाज़ा कोटेड निवासी लांबा भाटडा चुंडावाड़ा ओर विजयपाल पुत्र हुका कटारा निवासी मांडवा उपला ने उसे शादी के लिए लड़की दिखाने की बात कही. इसके बाद आरोपियों ने एक लड़की का फोटो उसे भेजा. 


लड़की से मिलाने के लिए उसे डूंगरपुर लेकर आए, यहा एक होटल में रुके. आरोपियों के साथ मिलकर शराब पी, इसके आरोपियों ने शादी के नाम पर डेढ़ लाख रुपए मांगे. एडवांस के तौर पर 70 हजार रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर किए. इसके बाद आरोपी शादी के लिए लड़की दिखाए बिना ही भाग गए थे. ठगी के बाद पीड़ित रमेश मेघवाल ने कोतवाली थाने में केस दर्ज करवाया था.


सीआई दिलीपदान ने बताया कि मामले में जांच करते हुए आरोपी अनिल कोटेड, विजयपाल कटारा को हिरासत में लेकर पूछताछ की. आरोपियों ने शादी के नाम पर 70 हजार रुपए की ठगी करना कबूल कर लिया है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही हैं. 
Report- Akhilesh Sharma
यह भी पढ़ें- माली-मौर्य और सैनी आरक्षण: राजस्थान में आरक्षण की मांग तेज, भरतपुर में नेशनल हाइवे 21 को किया जाम 
अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां
 क्लिक करें