Chaurasi, Dungarpur: राजस्थान के डूंगरपुर जिले के चौरासी थाना क्षेत्र के गंधवा गांव में ऑटो की टक्कर से टीएडी छात्रावास के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की मौत हो गई. कार्मिक उसी ऑटो में बैठकर छात्रावास जा रहा था और रास्ते में सवारी को उतारते समय वह भी नीचे उतर गया था और वापस बैठते समय ऑटो ने टक्कर मार दी थी. शव को डूंगरपुर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

डूंगरपुर जिले के चौरासी थाने के थानाधिकारी भेमजी गरासिया ने बताया कि पंकज कुमार डामोर निवासी बिछीवाड़ा चोराई पुलिस थाना कल्याणपुर ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है. पंकज ने रिपोर्ट में बताया है कि उसके पिता कचरा डामोर (59) जनजाति छात्रावास रास्तापाल में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी है. शुक्रवार को किसी काम से डूंगरपुर शहर में आए थे और शाम के समय वापस छात्रावास जा रहे थे. 


इस दौरान वे बस से करावाड़ा उतरकर ऑटो में बैठे और रास्तापाल जाते समय गंधवा टिंबरवा फला में सवारी को उतारने के लिए ऑटो रुका और पिता कचरा भी उस समय नीचे उतरे और सवारी के उतरने के बाद वापस ऑटो में बैठ रहे थे, उसी समय चालक ने ऑटो चला दिया, जिससे कचरा डामोर को टक्कर लगी और नीचे गिर पड़े और उनके हाथ पैर और सिर पर चोटें आई है, जिससे वह गंभीर घायल हो गए. गंभीर हालत में डूंगरपुर जिला अस्पताल लेकर आए. 


यह भी पढ़ें - भारत पाक सीमा पर फायरिंग का मामला, BSF आज कर सकती है पाक रेंजर्स के साथ फ्लैग मीटिंग


अस्पताल में इलाज के दौरान कचरा डामोर की मौत हो गई. घटना की सूचना पर चौरासी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली. वहीं शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया, वहीं आज सुबह परिजनों के आने पर पुलिस ने डूंगरपुर जिला अस्पताल की मोर्चरी में शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है, फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.


Reporter: Akhilesh Sharma


खबरें और भी हैं...


जोधपुर सिलेंडर ब्लास्ट: विदाई के आंसुओं की जगह बहे मातम के आंसू, जिम्मेदार कौन?


किसानों की आय दोगुनी क्यों नहीं हुई, मुख्यमंत्री गहलोत ने दिया इसका जवाब


Jodhpur : शादी के जश्न के बीच फटे सिलेंडर से मातम, CM गहलोत का सिलेंडर एजेंसी को ये आदेश