Ganesh Ghogra filed nomination, Dungarpur News: राजस्थान के डूंगरपुर जिले में विधानसभा चुनाव के नामांकन के पांचवे दिन आज डूंगरपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी गणेश घोगरा ने अपना नामांकन दाखिल किया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस दौरान गणेश घोगरा ने ढोल धमाकों ओर हजारो समर्थकों के साथ रैली के रूप में शक्ति प्रदर्शन भी किया. इधर, इससे पहले गणेश घोगरा ने पूर्वजो की पूजा के बाद माता-पिता का आशीर्वाद और मंदिरों में ढोक भी लगाईं.

डूंगरपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस से प्रत्याशी मौजूदा विधायक गणेश घोघरा ने आज अपना नामांकन पेश किया. कलेक्टर निवास के पीछे वागड़ गांधी वाटिका में विधायक गणेश घोघरा के समर्थन में सभा के बाद रैली के रूप में नामांकन करने पहुंचे. ढोल धमाके और नाचते गाते कार्यकर्ता रैली के रूप मे कलेक्ट्री पहुंचे. इसके बाद विधायक गणेश घोघरा समेत उनके प्रस्तावक निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय में पहुंचे.


करीब 10 मिनट के इंतजार के बाद 12.18 बजे शुभ मुहूर्त में नामांकन दाखिल किया. उनके साथ एससी वित्त एवं विकास आयोग के अध्यक्ष डॉ शंकर यादव भी साथ थे. नामांकन के बाद गणेश घोघरा जैसे ही बाहर निकले तो कार्यकर्ताओं और समर्थको ने उन्हें कंधे पर उठा लिया.
पूर्वजों की पूजा के बाद माता पिता से लिया आशीर्वाद, मंदिरों में ढोक लगाईं.


ये भी पढ़ें- Mamta bhupesh filed nomination : नामांकन करने पहुंची ममता भूपेश पर JCB से बरसाए गए फूल, नॉमिनेशन के बाद बीजेपी के विक्रम बंशीवाल पर दिया बड़ा बयान
 
कांग्रेस से प्रत्याशी और विधायक गणेश घोघरा मझोला अपने घर से सुबह 9.30 बजे बाद निकल गए. इससे पहले उन्होंने घर में अपने पूर्वजों की पूजा अर्चना की. वहीं माता पिता के पैर छूकर उनके चारो ओर परिक्रमा की. इसके बाद मझोला के हनुमान मंदिर में दर्शन करते हुए तेल चढ़ाया वही भगवान के दर पर ढोक भी लगाईं.