दाऊदी बोहरा समाज ने पेश की कौमी एकता की मिसाल, ईद मिलाद व दीपावली मिलन समारोह का आयोजन
जिले में दाऊदी बोहरा समाज की ओर से कौमी एकता की मिसाल पेश करते हुए आज ईद मिलाद एवं दीपावली मिलन समारोह का आयोजन किया गया.
डूंगरपुर: जिले में दाऊदी बोहरा समाज की ओर से कौमी एकता की मिसाल पेश करते हुए आज ईद मिलाद एवं दीपावली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में लोकसभा सांसद कनकमल कटारा, राजस्थान एग्रो बोर्ड के सदस्य प्रेमकुमार पाटीदार, नगर परिषद सभापति अमृत कलासुआ और डीएसपी राकेश शर्मा सहित सभी धर्म एवं समाजों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया.
बॉडी-डूंगरपुर शहर के शास्त्री कॉलोनी स्थित बोहरा समुदाय की बद्री मस्जिद हॉल में आयोजित हुए समारोह को अतिथियो ने संबोधित किया.
अपने संबोधन में बोहरा समाज के आमिल शेख मोहम्मद कोटावाला ने कहा कि बोहरा समुदाय के लोग दुनिया के कई देशों में निवास करते है और जिस देश मे रहते है उस देश के कानून, त्योहारों ओर सभी धर्म के लोगो का सम्मान करते है. उन्होंने कहा कि सैयदना साहब के नेतृत्व में बोहरा समुदाय का हर व्यक्ति वतन परस्ती के साथ सभी का सम्मान करने में विश्वास रखता है. उसी के तहत आज कौमी एकता सन्देश देने के लिए ईद मिलाद एवं दीपावली मिलन कार्यक्रम रखा गया है.
इस मौके पर बांसवाडा-डूंगरपुर सांसद कनकमल कटारा ने बोहरा समुदाय की इस पहल की तारीफ करते हुए सभी धर्म के लोगो से सामाजिक सौहार्द ओर प्रेम बनाए रखने की अपील की. इस मौके पर सभी लोगो ने एक दूसरे के गले मिल ईद ए मिलाद ओर दीवाली की शुभकामनाएं भी दी.
रिपोर्टर- अखिलेश शर्मा