Beawar News: शहर के सूरजपोल गेट बाहर स्थित बांके बिहारी मंदिर में सफला एकादशी महोत्सव के साथ पौषबडा महोत्सव आयोजित किया गया. हीरालाल जगन्नाथ डाणी ट्रस्ट के अध्यक्ष माणक डाणी ने बताया कि वर्ष की अंतिम एकादशी एवं पौषमाह की एकादशी को पौषबडा महोत्सव आयोजित किया गया.
Trending Photos
Beawar News: शहर के सूरजपोल गेट बाहर स्थित बांके बिहारी मंदिर में सफला एकादशी महोत्सव के साथ पौषबडा महोत्सव आयोजित किया गया. हीरालाल जगन्नाथ डाणी ट्रस्ट के अध्यक्ष माणक डाणी ने बताया कि वर्ष की अंतिम एकादशी एवं पौषमाह की एकादशी को पौषबडा महोत्सव आयोजित किया गया.
सफला एकादशी के मौके पर दोपहर में उषा-शंकरलाल गर्ग के सौजन्य से एकादशी भजनोत्सव का आयोजन किया गया. भजनोत्सव में के. सुदामा मंडल के भजन गायकों की और से भजनों की प्रस्तुतियां दी गई. कार्यक्रम में भजन गायक भागचंद चौहान ने महारे कीर्तन में रस बरसाओ, पधारों महारे आंगनिया, बाबा इतनी कृपा तेरी पाता रहूं तथा विजय मंडोरा ने देना है तो दीजिए जन्म-जन्म का साथ, तू ले ले हरि को नाम आदि भजन प्रस्तुत कर उपस्थित श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया.
कार्यक्रम के दौरान बडी संखया में उपस्थित महिला तथा पुरूष श्रद्धालुओं ने भजनोत्सव का आनंद लिया. कार्यक्रम के दौरान पंडित जितेन्द्र दाधीच ने शरद ऋतु के मध्यनजर ठाकुरजी को गर्म पोषाक धारण करवाकर गर्भगृह को देहात ढाणी का स्वरूप प्रदान किया.
भजनोत्सव के पश्चात सखी महिला मंडल की और से निर्मित पौष बडे का ठाकुरजी को भोग लगाकर महाआरती उतारी गई. महाआरती के पश्चात उपस्थित श्रद्धालुओं को पौष बडा प्रसाद वितरित किया.