Dugarpur Crime News:मंदिरों में चोरी करने वाली गैंग का खुलासा,2 गिरफ्तार
Dugarpur Crime News:राजस्थान के डूंगरपुर जिले की दोवडा थाना पुलिस ने मंदिरों में चोरी की वारदात करने वाली चोर गैंग का आज खुलासा किया है. पुलिस ने दो शातिर बदमाशो को गिरफ्तार किया है.
Dugarpur Crime News:राजस्थान के डूंगरपुर जिले की दोवडा थाना पुलिस ने मंदिरों में चोरी की वारदात करने वाली चोर गैंग का आज खुलासा किया है. पुलिस ने दो शातिर बदमाशो को गिरफ्तार किया है.
पूछताछ में आरोपियों ने दोवडा व आसपुर थाना क्षेत्र में 9 मंदिरों में सहित 11 चोरी की वारदात करना कबुल की है. आरोपी मौज शोक पूरा करने के लिए चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
डूंगरपुर जिले के दोवडा थानाधिकारी मदनलाल खटिक ने बताया की 27 अप्रैल को दामडी निवासी विद्याशंकर व्यास ने रिपोर्ट दी थी. रिपोर्ट में बताया था की 26 अप्रैल की रात को व्यास आश्रम की पहाड़ी पर स्थित हनुमान मंदिर में चोरो ने चोरी की है. दानपेटी से दान सहित अन्य सामान चुराकर ले गए है.
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की. वही जांच के लिए एसपी मोनिका सैन के निर्देश पर विशेष टीम का गठन किया गया. टीम ने सफलता हासिल करते हुए मुंगाना निवासी मोहन पुत्र जयन्तिलाल कलासुआ और गेमरिया निवासी नरेश पुत्र रमेश अहारी को डिटेन किया.
वहीं पुलिस ने दोनों युवको से पूछताछ की तो मोहन व नरेश ने चोरी की वारदात का करना कबूल किया. जिस पर पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया. पूछताछ में दोनों आरोपियों ने दोवडा व आसपुर थाना क्षेत्र में 9 मंदिरों में चोरी करने के साथ एक बाइक और एक पंक्चर की दूकान से लोहे के ओजारो की चोरी करना भी कबूल किया है.
थानाधिकारी मदनलाल ने बताया की आरोपी मौज शोक पूरा करने के लिए चोरिया करते थे और आधा-आधा हिस्सा बाट लेते थे. इधर मुख्य आरोपी मोहन चोरियों के बाद गुजरात चला गया था.वहीं गुजरात में एक व्यवसाई के घर पर नाम बदलकर काम कर रहा था.
थानाधिकारी ने बताया की मोहन की अपने मालिक व्यवसाई के घर पर भी चोरी की प्लानिंग थी लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने उसे पकड लिया. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है और भी वारदाते खुलने की संभावना है.
यह भी पढ़ें:प्रदेश में फर्जीवाड़े का नया खेल,रोडवेज में पकड़ा गया फर्जी फ्लाइंग इंस्पेक्टर