Dungarpur: डूंगरपुर जिले में गणेश चतुर्थी के मौके पर आज से दस दिवसीय गणेशोत्सव का आगाज हो गया है. कोरोना के 2 साल बाद हो रहे गणेशोत्सव को लेकर गणेश मंडलों के साथ लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. गणेश मंडलों की ओर से मंदिरों की विशेष सजावट की गई है. सुबह से गणेश मंदिरों में पूजा-अर्चना का दौर शुरू हो गया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

डूंगरपुर शहर के लाभ गणपति मंदिर, मुरला गणेशजी मंदिर, कोठार गणेशजी मंदिर समेत सभी मंदिरों में दर्शनों और पूजा के लिए भक्त पहुंचे. प्रथम आराध्य देव गणेशजी के पूजा-अर्चना की गई. वहीं शहर के शास्त्री कॉलोनी, न्यू कॉलोनी, घांटी, हाउसिंग बोर्ड माताजी चौक, फौज का बडला, कंसारा चौक, माणक चौक, मोची बाजार समेत कई बाजारों में गाजे-बाजे के साथ पहले भगवान गजानन की शोभायात्रा निकाली गई, फिर अपने-अपने मोहल्ले में गणेश मंडलों ने गणपति की मूर्तियां स्थापित की है.


यह भी पढ़ें - कांग्रेस विधायक और मंत्री सचिन पायलट को मुख्यमंत्री बनाने के बयान पर आमने सामने


इस बार मिट्टी की इको फ्रैंडली मूर्तियां होने से सभी मूर्तियां 3 से 4 फीट तक की ही थी. वैदिक मंत्रोच्चार से मूर्ति स्थापना के साथ ही 10 दिनों के अनुष्ठान और धूम शुरू हो गई. इसके साथ ही सुबह शाम भगवान गणेश जी की पूजा-अर्चना होगी. शाम के समय भजन कीर्तन के साथ की कई जगहों पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रहेगी.


Reporter: Akhilesh Sharma


डूंगरपुर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


खबरें और भी हैं...


कांग्रेस विधायक और मंत्री सचिन पायलट को मुख्यमंत्री बनाने के बयान पर आमने सामने


Ganesh Chaturthi 2022: गणपति प्रतिमा लाते समय रखें अपनी राशि का ध्यान, होगी रुपयों की बारिश


Aaj Ka Rashifal : आज बुधवार को गणेश जी मिथुन,मकर और कुंभ को देंगे खुशियां, जानें आपकी राशि का हाल