डूंगरपुर: जिला स्तरीय समारोह में उत्कृष्ट कार्यों के लिए 38 अधिकारी व कार्मिक सम्मानित
जिले में जिला निर्वाचन विभाग की ओर से 13वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया .इस मौके पर कलेक्ट्रेट स्थित जिला परिषद सभागार में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित हुआ .कार्यक्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी सहित जनप्रतिनिधि मौजूद रहे .कार्यक्रम में मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य
डूंगरपुर: जिले में जिला निर्वाचन विभाग की ओर से 13वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया .इस मौके पर कलेक्ट्रेट स्थित जिला परिषद सभागार में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित हुआ .कार्यक्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी सहित जनप्रतिनिधि मौजूद रहे .कार्यक्रम में मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 38 अधिकारियों व कार्मिको को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया .
निर्वाचन विभाग की ओर से जिला परिषद सभागार में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित हुआ .कार्यक्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी लक्ष्मी नारायण मंत्री, सभापति अमृतलाल कलासुआ, जिला प्रमुख सूर्या अहारी सहित अन्य अधिकारी व कार्मिक मौजूद रहे .कार्यक्रम में अतिथियों ने मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 38 अधिकारियों व कार्मिको को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.
ये अधिकारी हुए सम्मानित
सम्मानित होने वालों में मणीलाल तीरगर निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी सागवाडा, विवेक गरासिया ए.ई.आर.ओ. चौरासी, रमेशचन्द्र वडेरा ए.ई.आर.ओ. सागवाडा, अनिल पण्ड्या तहसीलदार निर्वाचन, कान्तिलाल फलेजा अति.प्रशासनिक अधिकारी के साथ बीएलओ रतनलाल परमार, अशोक फेरा , जगदीश कुमार , पंकज परमार, हितेष कुमार भट्ट, हुरजमल डामोर, परेश पाटीदार, लीलाराम, मोहनलाल मीणा, जयंतिलाल रोत, कमलेश जैन, रामलाल कटारा, चन्दुलाल जैन, मयूरी दर्जी, पुजा राजपुरोहित, राज डेण्डोर, सागर जोशी, भूपेन्द्रसिंह देवला, महेश कुमार व्यास, हरिश पाण्डे, भूमिका गांधी, आर्वी व्यास, आर्ची व्यास, रमेशचन्द्र जोशी, वैभव पाठक, राकेश कुमार सालवी, हरिप्रकाश कटारा, राकेश वैष्णव, आरती मेघवाल, रायसिंह अहाडा, हितेन्द्र माल, लक्ष्मण रोत को शिवनाथ डामोर शामिल थे.
अधिकारी ने मतदान करने की अपील की
इस मौके पर जिला प्रमुख सूर्या अहारी और सभापति नगर परिषद अमृतलाल कलासुआ ने सभी मतदाताओं से निर्भिक रूप से मतदान करने की अपील की एवं चुनाव में खडे हुए प्रत्याक्षी की योग्यताओं को देखते हुए मतदान करने आव्हान किया. इधर इस मौके पर जिला निर्वाचन अधिका लक्ष्मीनारायण मंत्री ने संक्षिप्त पुनक्षण कार्यक्रम में डूंगरपुर जिले की उपलब्धियों की विस्तृत जानकारी दी .