Aspur: जीप और बाइक की टक्कर में युवक की मौत, जीप का चालक हुआ फरार
Aspur: राजस्थान के डूंगरपुर जिले के दोवड़ा थाना क्षेत्र में गणेशपुर रोड पर क्रूजर जीप ने एक बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में घायल बाइक सवार युवक की जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई.
Aspur: राजस्थान के डूंगरपुर जिले के दोवड़ा थाना क्षेत्र में गणेशपुर रोड पर क्रूजर जीप ने एक बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में घायल बाइक सवार युवक की जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. हादसे के बाद जीप चालक फरार हो गया था, जिसकी दोवडा थाना पुलिस तलाश कर रही है.
डूंगरपुर जिले के दोवड़ा थाने के हैड कांस्टेबल जीवनलाल पाटीदार ने बताया कि सोमा कलासुआ मीणा निवासी रामगढ़ फला देवतालाब ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है. रिपोर्ट में सोमा ने बताया कि उसका बेटा जितेंद्र कलासुआ मीणा (21) कल 21 सितंबर को डूंगरपुर काम से आया था. रात के समय बाइक लेकर वापस घर आ रहा था और गणेशपुर से आगे निकलते ही रास्ते में पेट्रोल पंप से कुछ दूर सामने से तेज रफ्तार आ रही क्रूजर जीप ने टक्कर मार दी और घटना के बाद क्रूजर जीप का ड्राइवर मौके से भाग गया.
यह भी पढ़ें - BSER REET Result 2022: रीट का काउंटडाउन शुरू, reetbser2022.in पर रखें पैनी नजर
टक्कर से जितेंद्र के हाथ-पैर, सिर और शरीर पर कई जगह चोटें आई. पीछे से आ रहे उसके जीजा जी देवीलाल और बंशीलाल उसे गंभीर हालत में डूंगरपुर हॉस्पिटल लेकर आए. इलाज के दौरान आधी रात को जितेंद्र ने दम तोड़ दिया. इसके बाद शव को हॉस्पिटल के मोर्चरी में रखवाया गया. घटना की सूचना पर सुबह दोवड़ा थाने से हैड कांस्टेबल जीवनलाल, खुशपाल सिंह डूंगरपुर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां पर पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया. वहीं पिता की रिपोर्ट पर क्रूजर जीप चालक के खिलाफ केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है.
Reporter: Akhilesh Sharma
खबरें और भी हैं...
इन्वेस्टमेंट समिट: माइंस क्षेत्र में 3057 करोड़ का हुआ निवेश, खुली रोजगार की राह
NIA Raid: बारां मे सुबह 4 बजे एनआईए ने की छापेमारी, एसडीपीआई के जिला सचिव को किया गिरफ्तार